Hindi News
›
World
›
Pakistan-US Relations: Amidst improving relations with USA, will Pakistan relations with China deteriorate
{"_id":"63db8c7d6934f2563502a8bb","slug":"pakistan-us-relations-amidst-improving-relations-with-usa-will-pakistan-relations-with-china-deteriorate-2023-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan-US Relations: अमेरिका से सुधरते रिश्तों के बीच क्या चीन से अब बिगड़ जाएंगे पाकिस्तान के संबंध?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan-US Relations: अमेरिका से सुधरते रिश्तों के बीच क्या चीन से अब बिगड़ जाएंगे पाकिस्तान के संबंध?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Thu, 02 Feb 2023 05:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Pakistan-US Relations: हाल के महीनों में कई बड़े अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो सहित कई बड़े पदाधिकारियों ने अमेरिका की यात्रा की है...
Pakistan PM Shehbaz Sharif Meets US President Joe Biden
- फोटो : Agency (File Photo)
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच फिर से संबंध मजबूत करने की कोशिशें हाल में खासा तेज हो गई हैं। कूटनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक दोनों देशों ने आपसी रिश्ते को भारत और अफगानिस्तान के साथ उनके अलग-अलग रिश्तों से अप्रभावित रखने का तरीका ढूंढ लिया है। इसका मतलब यह है कि भारत से अमेरिका के गहराते संबंध पर पाकिस्तान एतराज नहीं करेगा। उधर अफगान तालिबान से पाकिस्तान के रिश्तों की अमेरिका अनदेखी करेगा।
हाल के महीनों में कई बड़े अमेरिकी अधिकारियों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो सहित कई बड़े पदाधिकारियों ने अमेरिका की यात्रा की है। इसके बाद पाकिस्तानी टीकाकारों में इस सवाल पर चर्चा तेज हो गई है कि अमेरिका से बनते नए संबंध का चीन से पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या असर होगा। कुछ टीकाकारों ने तो अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे चीन से दूर होता जा सकता है।
पिछले वर्ष सितंबर में जब पाकिस्तान के तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका की यात्रा की, तब पाकिस्तान के एक अधिकारी ने दावा किया था कि अब अमेरिका पाकिस्तान से वैसा ही रिश्ता कायम कर रहा है, जैसा उसका दक्षिण कोरिया के साथ है। विश्लेषकों के मुताबिक ऐसी चर्चाओं की जड़ें पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति में छिपी हुई हैं। पिछले साल के आरंभ में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने की मुहिम चलाई गई, तो उसके पीछे एक तर्क यह भी दिया गया कि खान ने अमेरिका से पाकिस्तान के रिश्ते बिगाड़ दिए थे।
शहबाज शरीफ सरकार ने सत्ता में आने के बाद अमेरिका से रिश्ते सुधारने को खास प्राथमिकता दी है। लेकिन पाकिस्तान के कूटनीतिक विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इसका चीन से पाकिस्तान के रिश्तों पर विपरीत असर हो सकता है। थिंक टैंक ईस्ट एशिया फोरम से जुड़े विशेषई आरिफ रफीक ने लिखा है- ‘अमेरिका से संबंध सुधारने का पाकिस्तानी नेताओं का प्रयास सही दिशा में है। इसलिए कि अमेरिका पाकिस्तान के निर्यात का सबसे बड़ा बाजार है और अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच चल रही होड़ में वे उलझे, तो यह उनका अनाड़ीपन होगा।’ उन्होंने ध्यान दिलाया है कि फिलहाल अमेरिका पाकिस्तान से यह नहीं कह रहा है कि उसे अमेरिका या चीन में से किसी एक चुनना होगा। वैसे भी अभी अमेरिका से जो रिश्ता बना है, वह हलका ही है।
इसके बावजूद चीन सतर्क हुआ है। कुछ समय पहले इस्लामाबाद स्थित चीनी दूत ने एक वीडियो जारी कर अमेरिका को सलाह दी थी कि दूसरे देशों पर अंगुली उठाने के बजाय वह पाकिस्तान के लिए कुछ लाभकारी कदम उठाए। चीन की इस प्रतिक्रिया को देखते हुए यहां कूटनीतिक हलकों में यह अंदेशा पैदा हुआ है कि पाकिस्तान की स्थिति मौजूदा भू-राजनीति में बड़े देशों के बीच एक ‘फुटबॉल’ जैसी बन सकती है। वैसे पाकिस्तान में आम राय यही है कि चीन उसका ‘हर मौसम में खरा’ उतरा दोस्त है। इसलिए अमेरिका से संबंध सुधारने के क्रम में वह चीन को एक हद से ज्यादा नाराज नहीं कर सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।