लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan sheikh rasheed arrested accused interior minister rana sanaullah imran khan warns government

Pakistan: अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशीद को दो दिन की रिमांड में भेजा, इमरान खान ने दी धमकी!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 03 Feb 2023 01:29 AM IST
सार

शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। 

शेख राशिद , पूर्व गृहमंत्री, पाकिस्तान
शेख राशिद , पूर्व गृहमंत्री, पाकिस्तान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार को मुर्री मोटरवे गिरफ्तार किया। शेख राशीद के साथ उनके भतीजे शेख राशीद शफीक को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि शेख राशीद का दावा है कि उन्हें रावलपिंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। शेख राशीद को गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। जियो न्यूज ने बताया कि इस्लामाबाद की स्थानीय अदालत ने गुरुवार को अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख शेख राशिद अहमद को दो दिन की रिमांड में भेज दिया है।



जियो न्यूज के मुताबिक, न्यायिक मजिस्ट्रेट उमर शब्बीर ने राशिद को आठ दिन की रिमांड पर भेजने की पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया और अधिकारियों से अगली सुनवाई में पूर्व गृह मंत्री को पेश करने को कहा।


शेख राशीद अवामी मुस्लिम लीग के मुखिया हैं और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं। इमरान खान की सरकार में ही शेख राशीद ने पाकिस्तान के गृह मंत्री का पद संभाला था। गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस ने पीटीआई नेता और इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी को भी गिरफ्तार किया था। 

शेख राशीद को पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और शिकायत में कहा था कि शेख राशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। शेख रशीद ने कहा था कि आसिफ जरदारी ने भ्रष्टाचार से बहुत पैसा कमाया है और इस पैसे को उन्होंने आतंकी संगठनों में निवेश किया है। जरदारी ने एक आतंकी संगठन को पैसे देकर इमरान खान को मारने की साजिश रची है। शेख रशीद के इस बयान पर पीपीपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी। 




गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को सेक्रेटरिएट पुलिस स्टेशन में रखा गया था। शेख रशीद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका कुसूर इतना है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं। शेख रशीद ने कहा कि मौजूदा सरकार के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है। 
विज्ञापन

इमरान खान ने सड़क पर उतरने की दी धमकी
वहीं, अपने सहयोगी शेख रशीद की गिरफ्तारी पर पूर्व पीएम इमरान खान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और साथ ही सड़कों पर उतरने की धमकी भी दी। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि 'शेख रशीद की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध करता हूं। हमारे इतिहास में कभी इस तरह की पक्षपातपूर्ण केयरटेकर सरकार नहीं रही। सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान अब सड़कों पर आंदोलन को झेल सकता है, जब देश दिवालिया होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;