Hindi News
›
World
›
Pakistan Prime Minister Imran Khan has met Attorney General and sought legal opinion on no-confidence motion
{"_id":"622899677021123ebb472791","slug":"pakistan-prime-minister-imran-khan-has-met-attorney-general-and-sought-legal-opinion-on-no-confidence-motion","type":"story","status":"publish","title_hn":"इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: पाक पीएम ने अटार्नी जनरल से की मुलाकात, कानूनी कार्रवाई पर मांगी सलाह","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: पाक पीएम ने अटार्नी जनरल से की मुलाकात, कानूनी कार्रवाई पर मांगी सलाह
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 09 Mar 2022 10:17 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अटार्नी जनरल से मुलाकात कर विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कानूनी राय मांगी है। विपक्ष ने अनियंत्रित मुद्रास्फीति के लिए इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पाक पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अटार्नी जनरल से मुलाकात की । इस दौरान इमरान खान ने उनसे विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कानूनी राय मांगी है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विपक्ष के इस कदम के बाद सरकार परेशान है। खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए सारे उपाय अपना रही है। इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि सेना उनके साथ है।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान विपक्षियों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद बौखला गए हैं। उन्होंने कहा है कि ससंद में विश्वास मत हासिल करने के बाद वह कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधेंगे।
बुधवार को इमरान खान ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए कराची का दौरा किया, ताकि उनका समर्थन मांगा जा सके। खान ने यहां गवर्नर हाउस में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि यह प्रस्ताव विपक्ष की राजनीतिक मौत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो विपक्ष ने किया है मैं वही चाह रहा था। उन्होंने कहा कि अब तक मेरे हाथ बंधे थे। मेरे हाथ में जो बेड़ियाँ थीं, वे अब टूट जाएंगी।
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर हमला करते हुए उन्होंने दावा किया कि पीपीपी के सह-अध्यक्ष अन्याय करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हर चीज पर कमीशन लेते हैं। खान ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति पैसे की बाल्टी लेकर घूमते हैं। उन्होंने पीटीआई सांसदों को खरीदने के लिए 200 मिलियन रुपये रखे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस समय महंगाई अपने चरम पर है। जिसको लेकर मंगलवार को विपक्ष ने पाकिस्तान में जोरदार हंगामा किया था। विपक्ष ने अनियंत्रित मुद्रास्फीति के लिए इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पाक पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पह हस्ताक्षर किए हैं । इस हस्ताक्षरित प्रस्ताव को नेशनल असेंबली सचिवालय को सौंपा गया है।
विज्ञापन
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जेयूआई-एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि यह फैसला हमने पाकिस्तान के लोगों के लिए लिया है, अपने लिए नहीं। इस दौरान उनके साथ पीएमएल-एन के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी भी थे।
पाक में नियमानुसार, स्पीकर को सत्र बुलाने के लिए कम से कम 68 सासंदों के हस्ताक्षर की जरूरत पड़ती है। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए तीन दिन से सात दिन का सत्र बुलाए जाने का प्रावधान है। विपक्ष को प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को हटाने के लिए 342 सदस्यों में से 172 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है।
68 साल के इमरान खान पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यदि उनके कुछ सहयोगी दल बदलने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें पद से हटाया जा सकता है। दल बदल करना लोकतंत्र में एक असामान्य बात है।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पाक पीएम ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सेना के अपने साथ होने का दावा किया था। इस दौरान इमरान खान ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए विपक्ष उनके सासंदों को 18 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया है। उन्होंने अपने सासंदों से इस पैसे को गरीबों में बांटने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।