Hindi News
›
World
›
Pakistan PM Sharif hopes to strike IMF deal as all conditions met despite economic hardship
{"_id":"648345d903a317ada705587a","slug":"pakistan-pm-sharif-hopes-to-strike-imf-deal-as-all-conditions-met-despite-economic-hardship-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान आर्थिक संकट: IMF से बेलआउट के लिए फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ को उम्मीद- शर्तें होंगी पूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान आर्थिक संकट: IMF से बेलआउट के लिए फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ को उम्मीद- शर्तें होंगी पूरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 09 Jun 2023 09:01 PM IST
शहबाज सरकार ने दावा किया है कि उसने इस बजट को आईएमएफ के साथ साझा किया है। पाकिस्तान को बजट में आईएमएफ को संतुष्ट करने की जरूरत है, ताकि नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए और बेलआउट राशि जारी की जा सके।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
- फोटो : Social Media
राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस बीच देश प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) 6.7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को फिर से शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि उनका देश आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद वैश्विक ऋणदाता की ओर से निर्धारित सभी पूर्व शर्तों को पहले ही पूरा कर चुका है।
शरीफ की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब वित्त मंत्री इशाक डार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया है। सरकार ने दावा किया है कि उसने इस बजट को आईएमएफ के साथ साझा किया है। पाकिस्तान को बजट में आईएमएफ को संतुष्ट करने की जरूरत है, ताकि नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए और बेलआउट राशि जारी की जा सके। देश में नवंबर तक आम चुनाव होने हैं।
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) गठबंधन सरकार के संघीय मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, नौवीं समीक्षा जल्द पूरी हो जाएगी। जलवायु परिवर्तन के कारण आई विनाशकारी बाढ़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को तीस अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में वस्तुओं की कीमतों को भी बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि उसकी राजनीतिक स्थिरता से जुड़ी होती है और राजनीतिक स्थिरता के बिना अरबों का बजट भी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में कोई अंतर पैदा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई के कारण आम आदमी को हो रही समस्याओं से अवगत है। हमें वेतनभोगी वर्ग के साथ-साथ पेंशनभोगियों का भी ध्यान रखना होगा ताकि वे अपनी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीनों से सत्ता संभालने के बाद से सरकार आईएमएफ की चुनौती, बाढ़ के बाद की स्थिति और वैश्विक महंगाई से निपटने के लिए थी। शरीफ ने इस बात पर भी संतोष जताया कि 10 महीने में चालू घाटा कम होकर 3.3 अरब डॉलर रह गया और उम्मीद जताई कि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। डार ने अगले साल के लिए 3.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि दर का लक्ष्य घोषित किया है।
नकदी संकट के बीच 15.5 फीसदी बढ़ाया रक्षा व्यय
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने रक्षा खर्च में 15.5 फीसदी की वृद्धि की और सेना के लिए 1.8 ट्रिलियलन पाकिस्तानी रुपये से अधिक का आवंटन किया। सरकार ने 2023-24 के लिए 14.4 ट्रिलियन रुपये का बजट पेश किया है। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आगामी वित्त वर्ष में 3.5 फीसदी की वृद्धि दर का लक्ष्य रखेगी। डार ने कहा, 'इस बजट को चुनावी बजट के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इसे एक जिम्मेदार बजट के रूप में देखा जाना चाहिए।' डार पिछले साल अप्रैल में इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बीच इस साल के अंत में होने वाले अगले आम चुनावों के लिए तैयार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रक्षा के लिए 1,804 अरब रुपये की राशि प्रस्तावित है, जो पिछले साल आवंटित 1.523 अरब रुपये से अधिक है। रक्षा व्यय पिछले साल की तुलना में 15.5 फीसदी अधिक है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 फीसदी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।