लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan Petrol Price hike by Minister Ishak Dar, food Crisis

पाकिस्तान पर एक और आफत: पेट्रोल-डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़े, जानें भारत से कितनी ज्यादा है कीमत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: संजीव कुमार झा Updated Sun, 29 Jan 2023 06:46 PM IST
सार

पाकिस्तान में रोटी के लिए हाहाकार मचाती जनता के सामने एक और संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, शहबाज सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

पाकिस्तान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पाकिस्तान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - फोटो : Social Media

विस्तार

पाकिस्तान में रोटी के लिए हाहाकार मचाती जनता के बीच शहबाज सरकार ने एक और संकट खड़ा कर दिया है। दरअसल, यहां की सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। अचानक इतना इजाफा होने से लोग परेशान दिख रहे हैं। वित्त मंत्री इशाक डार ने रविवार सुबह नई कीमतों के लागू होने से कुछ मिनट पहले टीवी पर एक संबोधन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को बाइक और कार चलाने पर भी आफत आ गई है। लोग अपने वाहनों को घर में रखने के लिए मजबूर हो गए हैं।



कीमत आज सुबह 11 बजे से प्रभावी
सुबह 10:50 बजे शुरू हुए संबोधन में, डार ने कीमत संशोधन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह बढ़ी हुई कीमत आज सुबह 11 बजे से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि कीमत में हमने 35 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है।


29 जनवरी सुबह 11 बजे तक ईंधन की कीमतें:

  • पेट्रोल: 249.80 रुपये प्रति लीटर
  • हाई-स्पीड डीजल: 262.80 रुपये प्रति लीटर
  • मिट्टी का तेल: 189.83 रुपये प्रति लीटर
  • हल्का डीजल तेल: 187 रुपये प्रति लीटर

भारत से ढाई गुना अधिक कीमत
भारत में फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं वहीं पाकिस्तान में 250 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दोनों देशों की तुलना की जाए तो पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम भारत से ढाई गुना अधिक है।

पिछले चार महीने से दाम नहीं बढ़ाए: इशाक डार
मंत्री डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपये में पिछले सप्ताह अवमूल्यन हुआ और अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं।  मंत्री ने कहा कि पिछले चार महीनों में हमारी सरकार ने पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और रुपये के अवमूल्यन के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, हमने चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।


उन्होंने कहा कि हमने पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। मिट्टी के तेल और हल्के डीजल के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मंत्री ने आगे उम्मीद जताई कि नई कीमतों की घोषणा से पेट्रोल की आपूर्ति बंद होने की अफवाहें दूर होंगी।

देश भर के पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें
डार की घोषणा से पहले, शनिवार को देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की अफवाहों के कारण पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लग गईं। सोशल मीडिया पर साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि 1 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 45 रुपये से 80 रुपये के बीच कहीं भी बढ़ने की उम्मीद है।
विज्ञापन

एक पेट्रोल पंप पर कतार में खड़े लोगों ने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट देखी जिसमें लिखा था कि डॉलर के मूल्य और अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम दरों में वृद्धि के कारण तेल की कीमतें बढ़ेंगी।  इस बीच, गुजरांवाला में केवल 20 प्रतिशत पंपों पर पेट्रोल उपलब्ध था, जबकि रहीम यार खान, बहावलपुर, सियालकोट और फैसलाबाद में भी भारी कमी की सूचना मिली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;