Hindi News
›
World
›
Pakistan out of economic vulnerability phase Finance Minister Ishaq Dar
{"_id":"64848f59cb44881f3701c679","slug":"pakistan-out-of-economic-vulnerability-phase-finance-minister-ishaq-dar-2023-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान: वित्त मंत्री इशाक डार का दावा- आर्थिक संकट के दौर से बाहर निकल आया देश, समय पर भुगतान करेगी सरकार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पाकिस्तान: वित्त मंत्री इशाक डार का दावा- आर्थिक संकट के दौर से बाहर निकल आया देश, समय पर भुगतान करेगी सरकार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 10 Jun 2023 08:27 PM IST
इशाक डार ने शनिवार को कहा कि देश आर्थिक संकट के दौर से बाहर आ गया है और सरकार द्विपक्षीय ऋण पुनर्गठन की मांग करते हुए बहुपक्षीय ऋणदाताओं को समय पर भुगतान करेगी।
इशाक डार
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने शनिवार को दावा किया है कि देश आर्थिक संकट के दौर से बाहर आ गया है और सरकार द्विपक्षीय ऋण पुनर्गठन की मांग करते हुए बहुपक्षीय ऋणदाताओं को समय पर भुगतान करेगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 14.46 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश करने के एक दिन बाद इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डार ने कहा कि कर्ज पुनर्निर्धारण का अनुरोध करने के लिए बहुपक्षीय या विकास संस्थानों से संपर्क करने की कोई योजना नहीं है।
'समय पर करेंगे ऋण भुगतान'
उन्होंने कहा, 'जहां तक पेरिस क्लब के कार्यक्रम में बदलाव की बात है तो हमारे मेन्यू में ऐसी कोई योजना नहीं है। हम बहुपक्षीय ऋण के पुनर्निर्धारण के लिए नहीं जाएंगे। हम समय पर भुगतान करेंगे। मुझे नहीं लगता कि यह गरिमापूर्ण तरीका है कि हम वहां जाकर उन्हें बताएं कि भुगतान नहीं कर सकते।' डार ने कहा कि पुनर्भुगतान की अवधि बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय ऋणदाताओं के साथ बातचीत की जा सकती है, जो एक विकल्प के रूप में मौजूद है और बजट प्रक्रिया के बाद इसका पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मूलधन को वापस उतारने और कर्ज चुकाने पर फोकस करने पर विचार किया जा सकता है।
'सरकार ने आर्थिक संकट पर पा लिया काबू'
डार ने यह भी स्पष्ट किया कि घरेलू कर्ज को लेकर कोई समस्या नहीं है और सरकार इसके कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी। मंत्री ने माना कि देश को गहरे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार ने सफलतापूर्वक इस पर काबू पा लिया है और आगे आर्थिक गिरावट रुकेगी। डार ने कहा कि देश को प्रगति की राह पर वापस लाया जाएगा और पहला उद्देश्य 2017 के आर्थिक संकेतकों तक पहुंचना होगा, जब पाकिस्तान दुनिया की 24वीं अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
डार को उम्मीद- फंड जारी करेगा आईएमएफ
मंत्री ने यह भी कहा कि 3.5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि, आईटी और छोटे व मध्यम आकार के उद्योग पर फोकस किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बारे में उन्होंने उम्मीद जताई कि वाशिंगटन स्थित ऋणदाता 6.5 अरब डॉलर के रुके हुए ऋण पैकेज की नौवीं और दसवीं समीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेगा और फंड जारी करेगा, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वैकल्पिक विकल्प उपलब्ध हैं।
1.1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का इंतजार कर रहा पाकिस्तान
नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर के वित्तपोषण का इंतजार कर रहा है। यह राशि आईएमएफ द्वारा 2019 में मंजूर 6.5 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का हिस्सा है, जिसके बारे में विश्लेषकों का कहना है कि अगर पाकिस्तान को विदेशी ऋण दायित्वों में चूक से बचना है तो यह महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।