विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan: NAB summons Imran Khan's wife Bushra Bibi in Al-Qadir Trust case

अल-कादिर ट्रस्ट केस: NAB ने अब इमरान खान की पत्नी को किया तलब, गवाह के तौर पर दर्ज किया जाएगा बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 04 Jun 2023 04:20 PM IST
सार

एनएबी ने अल-कादिर विश्वविद्यालय को मिले सभी दान और ट्रस्ट को दान देने वालों का रिकॉर्ड भी मांगा है। पिछले हफ्ते एनएबी ने जवाबदेही अदालत से कहा था कि बुशरा बीबी की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है।

Pakistan: NAB summons Imran Khan's wife Bushra Bibi in Al-Qadir Trust case
इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी(फाइल) - फोटो : Social media

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवादेही ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तलब किया है। उन्हें राष्ट्रीय अपराध एजेंसी 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले सात जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।  



इससे पहले एनएबी की संयुक्त जांच टीम (सीआईटी) ने इमरान खान को सात जून को तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि बुशरा बीबी का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया जाएगा। नए कानून के तहत एनएबी किसी व्यक्ति को यह बताने के लिए बाध्य है कि उसे बयान दर्ज कराने के लिए आरोपी या गवाह के रूप में तलब किया जा रहा है या नहीं। प्रक्रिया का पालन करते हुए सीआईटी पहले ही पिछली सरकार के मंत्रियों के बयान दर्ज कर चुकी है। 


'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के अनुसार, एनएबी ने अल-कादिर विश्वविद्यालय को मिले सभी दान और ट्रस्ट को दान देने वालों का रिकॉर्ड भी मांगा है। पिछले हफ्ते एनएबी ने जवाबदेही अदालत से कहा था कि बुशरा बीबी की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि सीआईटी इमरान खान के पिछली बार दिए जवाब से संतुष्ट नहीं थी और उनसे सात जून को एनएबी की प्रश्नावली का जवाब देने को कहा था।

हालांकि, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान की जमानत को पांच लाख रुपये के मुचलके पर 19 जून तक बढ़ा दिया गया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) द्वारा तीन कार्य दिवसों के भीतर जवाबदेही अदालत से संपर्क करने का निर्देश दिया गया था जिसके बाद तुरंत बाद खान संघीय न्यायिक परिसर पहुंचे थे। न्यायाधीश ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पांच लाख रुपये के मुचलके पर खान की जमानत 19 जून तक बढ़ा दी थी। 

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में आरोप लगाया गया है कि पीटीआई प्रमुख और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने 50 अरब पाकिस्तानी रुपये को वैध बनाने के लिए एक रियल एस्टेट फर्म से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल की जमीन प्राप्त की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें