लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Pakistan: आर्थिक संकट से निपटने के लिए इमरान ने पेश किया 10 सूत्रीय रोडमैप; राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री में भी ठनी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 26 Mar 2023 07:12 PM IST
pakistan Imran Khan unveils 10 point roadmap to revive cash strapped Pakistan
1 of 7
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यहां एक विशाल रैली को संबोधित किया और भारी नकदी संकट से जूझ रहे देश की आर्थिक बहाली के लिए अपनी पार्टी का दस सूत्रीय रोडमैप पेश किया। मीनार-ए-पाकिस्तान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीटीआई प्रमुख ने सत्तारूढ़ पार्टी को चुनौती दी कि वह भी देश को संकट से बचाने के लिए योजना पेश करे। 

 
pakistan Imran Khan unveils 10 point roadmap to revive cash strapped Pakistan
2 of 7
विज्ञापन
'विदेश रहने वाले पाकिस्तानियों को निवेश के लिए करूंगा प्रेरित'
खान ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि मौजूदा शासकों के पास (देश को बचाने की) क्षमता या मंशा नहीं है। उन्होंने कहा, अगर सत्ता प्रतिष्ठान उन्हें बताता है कि उनके पास कोई योजना है तो वह खुशी-खुशी अपना पद छोड़ देंगे। डॉन अखबार ने उनके हवाले से कहा, मैं जानता हूं कि कार्यक्रम क्या है, कोई कार्यक्रम नहीं है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान ने दस सूत्रीय कार्यक्रम की घोषणा की और कहा कि विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों को देश में निवेश करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे बार-बार आईएमएफ में जाने से बचा जा सके।  उन्होंने कहा, हम उन सभी लोगों को सुविधा प्रदान करेंगे जो निर्यात करेंगे और देश में डॉलर लाएंगे। 

 
विज्ञापन
pakistan Imran Khan unveils 10 point roadmap to revive cash strapped Pakistan
3 of 7
'22 करोड़ में से 25 लाख पाकिस्तानी ही करते हैं टैक्स का भुगतान'
पीटीआई प्रमुख ने जोर देकर कहा कि देश को अपने टैक्स संग्रह और निर्यात में सुधार के लिए कठिन फैसले लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हमारे घर को व्यवस्थित करने के लिए एक बड़ी सर्जरी की आवश्यकता है। प्रवासी पाकिस्तानी अपने डॉलर देश में भेजेंगे, बशर्तें उन्हें प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि 22 करोड़ पाकिस्तानियों में से केवल 25 लाख लोग ही टैक्स का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा, प्रगति हासिल करने के लिए टैक्स का आधार बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कारोबार शुरू करने के लिए युवाओं को कर्ज देने की योजना को पुनर्जीवित करने का भी प्रस्ताव दिया। 

 
pakistan Imran Khan unveils 10 point roadmap to revive cash strapped Pakistan
4 of 7
विज्ञापन
बुलेट प्रूफ ग्लास कंटेनर से किया रैली को संबोधित
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर्यटन को बढ़ावा देगी। खनिज क्षेत्र राजस्व उत्पन्न करने पर केंद्रित होगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार चीन के सहयोग से कृषि उत्पादकता बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) को रोकने के लिए कदम उठाएगी और चालू खाते के घाटे में भी कमी लाएगी। खान ने बुलेट प्रूफ ग्लास कंटेनर से रैली को संबोधित किया। पाकिस्तान के ब्रॉडकास्ट मीडिया ने पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार के दबाव में कार्यक्रम की कवरेज को ब्लैक आउट किया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
pakistan Imran Khan unveils 10 point roadmap to revive cash strapped Pakistan
5 of 7
विज्ञापन
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी में तकरार
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर पलटवार किया और उन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और राष्ट्र प्रमुख के तौर पर तटस्थ रहने के बजाय अपनी पीटीआई पार्टी के इशारों पर चलने का आरोप लगाया। दरअसल, अल्वी ने शुक्रवार को शहबाज शरीफ को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पीटीआई पार्टी के साथ हालिया झड़पों में राजनेताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के खिलाफ भारी बल का इस्तेमाल किया गया। इसके दो दिन बाद शरीफ की यह टिप्पणी सामने आई है। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed