Hindi News
›
World
›
Pakistan forex exchange reserves hit 10-year low, Only 18 Days Of Import Cover Left
{"_id":"63dd6ee12c32c178557b615d","slug":"pakistan-forex-exchange-reserves-hit-10-year-low-only-18-days-of-import-cover-left-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: विदेशी मुद्रा भंडार 10 वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचा, सिर्फ तीन सप्ताह के आयात तक सीमित हुआ भंडार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: विदेशी मुद्रा भंडार 10 वर्ष के निचले स्तर पर पहुंचा, सिर्फ तीन सप्ताह के आयात तक सीमित हुआ भंडार
एजेंसी, कराची।
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 04 Feb 2023 02:00 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा कि बाह्य ऋण भुगतान के कारण भंडार में 59.2 करोड़ डॉलर की कमी आई है। इसके मुताबिक, वर्तमान में वाणिज्यिक बैंकों के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार 5.65 अरब डॉलर है। इस कारण देश में कुल तरल भंडार 8.74 अरब डॉलर हो गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ।
- फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि पिछले वित्तीय सप्ताह के अंत में उसका विदेशी मुद्रा भंडार 16.1 प्रतिशत घटकर 3.09 अरब डॉलर रह गया है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है। वित्तीय विश्लेषकों ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा आयोजित विदेशी मुद्रा भंडार अब सिर्फ तीन सप्ताह के आयात तक ही सीमित रह चुका है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि बाह्य ऋण भुगतान के कारण भंडार में 59.2 करोड़ डॉलर की कमी आई है। इसके मुताबिक, वर्तमान में वाणिज्यिक बैंकों के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार 5.65 अरब डॉलर है। इस कारण देश में कुल तरल भंडार 8.74 अरब डॉलर हो गया है। बता दें, नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान फिलहाल रुके हुए बेलआउट कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को बहुत जरूरी धन जारी करने के लिए राजी करने में जुटा है, ऐसे में विदेशी मुद्रा भंडार की मार काफी जोखिम भरी है। निवेश फर्म आरिफ हबीब लिमिटेड (एएचएल) के एक शीर्ष विश्लेषक ने गणना की कि भंडार फरवरी 2014 के बाद से सबसे कम है और अब केवल 18 दिनों के आयात को कवर कर रहा है। अब पाक के पास आईएमएफ की शर्तों को मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है अन्यथा देश में आर्थिक मंदी का आना तय है।
पाक को कठिन समय दे रहा आईएमएफ : शरीफ
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि आईएमएफ के बेलआउट पैकेज को लेकर हम कठिन समय में हैं। इस वक्त आईएमएफ का प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद में है और पाकिस्तानी अफसरों से बेलआउट पर चर्चा जारी है। पीएम ने कहा, मैं उसके साथ चर्चा पर विस्तार से नहीं बताऊंगा लेकिन हमारी आर्थिक चुनौतियां अकल्पनीय हैं। आईएमएफ की जिन शर्तों को पूरा करना है वह कल्पना से परे हैं लेकिन हमें यह करना होगा। पाक को रुका हुआ बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए उसकी शर्तें माननी होंगी।
पाकिस्तानी रुपये में बड़ी गिरावट
पाकिस्तान का रुपया लगातार रेकॉर्ड तरीके से गिर रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की टिप्पणी के बाद रुपए ने शुक्रवार को ऐतिहासिक गोता लगाया है। एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान बाजार में रुपया दोपहर 12:48 बजे डॉलर के मुकाबले 278.67 पर ट्रेड कर रहा था। निदेशक अदनान आगर ने जियो टीवी को बताया कि जब तक पाकिस्तान आईएमएफ के साथ एक स्टाफ लेवल पर समझौता नहीं कर लेता, तब तक रूपए में ऐसी ही गिरावट होती रहेगी।
सर्वदलीय बैठक के लिए इमरान को बुलावा
लाहौर। गंभीर आर्थिक संकट और आतंकवाद से जूझ रहे पाकिस्तान में सरकार को सभी सियासी दलों की बैठक बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इसी मजबूरी के चलते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विपक्षी नेता और पूर्व पीएम इमरान खान को भी बैठक का न्योता भेजना पड़ा है। यह बैठक आगामी सात फरवरी को इस्लामाबाद में होगी। इमरान को यह न्योता ऐसे समय भेजा गया है, जब सत्ताधारी गठबंधन पीडीएम का खान की पीटीआई पार्टी से तनाव बरकरार है। इसी तनाव के चलते पूर्व मंत्री फवाद चौधरी व शेख रशीद समेत पीटीआई के कई नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।