विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pakistan Economy crisis: Pakistanis lost faith in their currency, rupee is of no use now!

Pakistan Economy crisis: पाकिस्तानियों का अपनी मुद्रा में टूटा भरोसा, रुपया अब किसी काम का नहीं!

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: Harendra Chaudhary Updated Mon, 05 Jun 2023 01:38 PM IST
सार

Pakistan Economy crisis: अर्थशास्त्रियों को अंदेशा है कि पाकिस्तान सितंबर 2023 से पहले डिफॉल्ट करने को मजबूर हो जाएगा। उसके बाद देश के लिए जरूरी चीजों का आयात करना भी मुश्किल हो जाएगा। इससे और भी ज्यादा संख्या में कारखाने बंद होने लगेंगे...

Pakistan Economy crisis: Pakistanis lost faith in their currency, rupee is of no use now!
Pakistan economy crisis - फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान में महंगाई की ऊंची दर और डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती की कीमत के कारण देशवासियों का अपनी मुद्रा में भरोसा टूट गया है। बीते महीने में पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर तकरीबन 38 प्रतिशत तक पहुंच गई। इस हाल को देखते हुए देश में जिन लोगों के पास पैसा है, वे तेजी सोने और अमेरिकी डॉलर की खरीदारी कर रहे हैं। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज मिलने की उम्मीद टूटने के बाद निकट भविष्य में आर्थिक स्थितियों में सुधार की संभावना खत्म हो गई है। इस कारण सोने और डॉलर की खरीदारी बढ़ गई है।

एए गोल्ड कॉमोडिटीज नाम की कंपनी के निदेशक अदनान अगर ने अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि आईएमएफ से ऋण ना मिलने की स्थिति में निवेशकों की प्राथमिकता सोने और डॉलर में निवेश करने में बनी रहेगी। या फिर वे शेयर बाजार में पैसा लगाएंगे। पिछले हफ्ते पाकिस्तान सरकार ने स्वीकार किया था कि अब उसे आईएमएफ से मंजूर हुए 6.5 बिलियन डॉलर का कर्ज मिलने की उम्मीद नहीं है। इस ऋण के जारी होने के लिए पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच शर्तों पर सहमति बनने लिए समयसीमा 30 जून है, लेकिन अब ऐसा हो पाने की संभावना बहुत कम है।  

आईएमएफ से ऋण न मिलने का पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर हुआ है। देश में उद्योगों के बंद होने का सिलसिला जारी है और इस कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। इससे लोगों की चिंता बढ़ रही है। ऐसी हालत में जिन लोगों के पास पैसा है, वे गंभीरता से अपने निवेश के विकल्पों के बारे में सोच रहे हैं। अदनान अगर ने कहा कि ऐसी स्थितियों में लोग हमेशा ही अमेरिकी डॉलर में निवेश करते हैं। लेकिन इस समय पाकिस्तान में डॉलर की किल्लत है, इसलिए लोग सोने की खरीदारी कर रहे हैं।

अर्थशास्त्रियों को अंदेशा है कि पाकिस्तान सितंबर 2023 से पहले डिफॉल्ट करने को मजबूर हो जाएगा। उसके बाद देश के लिए जरूरी चीजों का आयात करना भी मुश्किल हो जाएगा। इससे और भी ज्यादा संख्या में कारखाने बंद होने लगेंगे। इस बीच जानकारों का कहना है कि सोने में निवेश में लाभ बढ़ गया है। साल 2022 में सोने में निवेश पर सबसे ज्यादा लाभ मिला। इसमें 41 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इस समय सोने का भाव दुनिया भर में चढ़ा हुआ है। इसलिए सोने में निवेश पाकिस्तान में भी यह लोगों की प्राथमिकता बना हुआ है।

जानकारों ने अनुमान लगाया है कि 30 जून को आईएमएफ के ऋण प्रोग्राम की वर्तमान समयसीमा पूरी होने के बाद पाकिस्तानी रुपये की कीमत में भारी अवमूल्यन होगा। तब प्रति डॉलर 300 रुपये से भी ज्यादा का हो सकता है। अभी एक डॉलर 285 रुपये का है। जानकारों के मुताबिक अगर पाकिस्तान ने डिफॉल्ट किया, तो एक डॉलर 340 से 350 रुपये तक का हो जा सकता है। मार्केट एजेंसी ताउरस सिक्युरिटीज ने अनुमान लगाया है कि इस महीने के अंत तक एक डॉलर 295 रुपये का हो जाएगा। इस हाल में रुपये को रखना सबको नुकसान का सौदा लग रहा है और लोगों में सोना और डॉलर खरीदने की होड़ लगी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें