Hindi News
›
World
›
Pakistan: 25 people killed after bus-car collides in Khyber Pakhtunkhwa
{"_id":"63e2a1785701ab60996b383a","slug":"pakistan-25-people-killed-after-bus-car-collides-in-khyber-pakhtunkhwa-2023-02-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बस-कार की टक्कर, 25 लोगों की मौत, 15 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बस-कार की टक्कर, 25 लोगों की मौत, 15 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
एएनआई, खैबर पख्तूनख्वा।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 08 Feb 2023 12:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दिआमेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेर खान ने बताया कि उनकी टीम ने वाहनों से 25 शव निकाले, जबकि 15 घायलों को इलाज के लिए चिलास के एक अस्पताल में भेजा गया है। बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी में गिर गए, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया समा (SAMAA) ने दी है।
गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र के दिआमेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शेर खान ने बताया कि उनकी टीम ने वाहनों से 25 शव निकाले, जबकि 15 घायलों को इलाज के लिए चिलास के एक अस्पताल में भेजा गया है। बस काराकोरम हाईवे पर गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी। यह हादसा दिआमेर के नजदीक सटियाल चेकपोस्ट के पास हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं।
बिलावल भुट्टो और आसिफ जरदारी ने जताया दुख
ऊपरी कोहिस्तान जिले के पुलिस प्रमुख ताहिर इकबाल ने कहा कि कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। इस बीच, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता आसिफ जरदारी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। समा के अनुसार, मंत्री ने घायलों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की मांग की है।
पिछले महीने भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
बता दें कि ऐसी ही एक घटना 29 जनवरी को हुई थी जब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक यात्री वाहन खाई में गिर गया था और 41 लोगों की मौत हो गई थी। घटना बलूचिस्तान के लासबेला जिले में हुई थी। लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने घटना की पुष्टि की थी। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अंजुम ने बताया कि 48 यात्रियों को वाहन क्वेटा से लेकर कराची जा रहा था। उन्होंने कहा कि वाहन लसबेला के पास एक पुल के खंभे से टकरा गया और बाद में खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई। हमजा अंजुम ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो सकती है।
डॉन ने हमजा अंजुम के हवाले से कहा कि तेज गति के कारण लासबेला के पास यू-टर्न लेते समय वाहन एक पुल के खंभे से टकरा गया। इसके बाद वह एक खाई में जा गिरा और फिर उसमें आग लग गई। हमजा अंजुम के मुताबिक, दुर्घटना स्थल से एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को बचा लिया गया है। घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस से बरामद शवों की पहचान नहीं हो सकी है। अंजुम ने कहा कि मृतक की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।