लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Pak former PM Imran Khan kickstarts Minar e Pakistan jalsa

Pakistan: सरकार की चेतावनी के बावजूद इमरान ने की रैली, कहा- बाधाएं लोगों के जुनून पर अंकुश नहीं लगा सकती

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: Jeet Kumar Updated Sun, 26 Mar 2023 04:54 AM IST
सार

इमरान खान ने कहा कि एक बात स्पष्ट है, जो भी सत्ता में है, उन्हें आज संदेश मिलेगा कि लोगों के जुनून को बाधाओं और कंटेनरों से नहीं दबाया जा सकता है। 

Pak former PM Imran Khan kickstarts Minar e Pakistan jalsa
इमरान खान की रैली - फोटो : Twitter

विस्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर के ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में सरकार की धमकियों के बावजूद रैली की। वहीं इससे पहले पंजाब की अंतरिम सरकार ने इमरान को पाकिस्तान में राजनीतिक कार्यक्रमों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान भारी सुरक्षाबल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और भीड़ को संबोधित किया। 



लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने रैली स्थल पर अपनी पार्टी के समर्थकों के आने की तारीफ करते हुए कहा कि तमाम तरह की बाधाओं के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मीनार-ए-पाकिस्तान में आए। उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है, जो भी सत्ता में है, उन्हें आज संदेश मिलेगा कि लोगों के जुनून को बाधाओं और कंटेनरों से नहीं दबाया जा सकता है। 


उन्होंने कहा, लगभग 2,000 पीटीआई कार्यकर्ताओं को केवल आज की रैली में ना आ पाएं इसलिए उनको सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। रैली न हो इसके लिए डर फैलाया गया। इमरान खान ने देश की मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने सवाल किया "क्या हमारे पूर्वजों ने इस पाकिस्तान के लिए कुर्बानी दी थी?

उनको बुलेटप्रूफ कंटेनर से जलसा मैदान में लाया गया। इससे पहले सरकार ने अपने अलर्ट करते हुए बताया था कि विस्फोटक सामग्री के साथ आतंकवादी लाहौर पहुंच गए हैं और वह राजनीतिक रैलियों को निशाना बना सकते हैं। इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था।

मैं आतंकी नहीं, लेकिन मुझ पर आतंक के 40 केस लगे 
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने  अपने हजारों समर्थकों के बीच कहा, वे खुद फलस्तीनी लोगों जैसा महसूस कर रहे हैं। वे आतंकी नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ आतंक के 40 केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा, शहबाज शरीफ को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने एक बार कहा था कि वे शहबाज को 40 मिनट तक डांटते रहे, शहबाज शांति से उन्हें सुनते रहे।  

संकट का आनंद ले रही सरकार 
इमरान ने कहा, सरकार देश की बर्बादी का आनंद ले रही है। सरकार चाहती ही नहीं कि देश तरक्की करे। इमरान ने आरोप लगाया कि सरकार पाकिस्तान में रोजगार और निर्यात बढ़ाने के आईएमएफ की मनमानी शर्तों के हिसाब से महंगाई बढ़ाने में जुटी है। भारत के मुकाबले पाकिस्तान में महंगाई पांच गुना ज्यादा है।  
विज्ञापन

लाहौर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में खान के खिलाफ दर्ज आतंकवाद के पांच अन्य मामलों में उनकी अग्रिम जमानत 27 मार्च तक बढ़ा दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ पिछले 11 महीनों के दौरान पीएमएलएन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने आतंकवाद, हत्या, हत्या के प्रयास और ईशनिंदा के तहत 140 से अधिक मामले दर्ज किए हैं।

इमरान खान ने शनिवार को ट्विटर पर कहा था कि वह आज रात यहां प्रस्तावित रैली में 'हकीकी आजादी' की बात करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से किसी भी परिस्थिति में इसमें शामिल होने से पीछे न हटने का आग्रह किया। उन्होंने  कहा कि मीनार-ए-पाकिस्तान में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी जो सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

उन्होंने कहा था कि मीनार-ए-पाकिस्तान में हमारा छठा जलसा होगा और मेरा दिल मुझसे कहता है कि यह सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा। मैं लाहौर में सभी को तनमाज के बाद शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। मैं हकीकी आजादी के बारे में अपना दृष्टिकोण बताऊंगा और बताऊंगा कि कैसे हम पाकिस्तान को  बदहाली से बाहर निकालेंगे।

पीटीआई के कई कार्यकर्ता गिरफ्तार
जिओ न्यूज की खबर के मुताबिक, पुलिस ने विभिन्न इलाकों से पीटीआई के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हालांकि, खान ने दावा किया कि उनके कुल 1,600 कार्यकर्ताओं को केवल इसलिए ले जाया गया है क्योंकि वे आज हमारी मीनार-ए-पाकिस्तान रैली में आना चाहते थे।

सरकार ने रावी ब्रिज और रेलवे स्टेशन से मीनार-ए-पाकिस्तान की ओर जाने वाले मार्गों को अवरुद्ध कर दिया है और शाह आलम मार्केट में कंटेनर रख दिए गए हैं। ताकि लोगों को अवरोधों के कारण रैली में जाने से रोका जाए। हालांकि पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने इस बात से इनकार किया है। 

जियो न्यूज ने बताया कि पुलिस ने रहीम यार खान के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को अलग से गिरफ्तार किया है, जबकि पीटीआई नेता जावेद अख्तर अंसारी के बेटे सहित 26 कार्यकर्ताओं को मुल्तान से गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई ने दावा किया कि लोधरन और भाक्कर से भी कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed