Hindi News
›
World
›
opposition parties joining hands for alternative vision for India Rahul Gandhi to Indian-American community
{"_id":"647bd48d7fb7984c740f7c74","slug":"opposition-parties-joining-hands-for-alternative-vision-for-india-rahul-gandhi-to-indian-american-community-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: अमेरिका में बोले राहुल गांधी- भारत में वैकल्पिक सोच के लिए हाथ मिलाएगा विपक्ष, मिलकर लड़ना जरूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Rahul Gandhi: अमेरिका में बोले राहुल गांधी- भारत में वैकल्पिक सोच के लिए हाथ मिलाएगा विपक्ष, मिलकर लड़ना जरूरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: गुलाम अहमद
Updated Sun, 04 Jun 2023 05:32 AM IST
राहुल गांधी ने अमेरिका में छह दिनी तीन शहरों के दौरे के हिस्से के रूप में वाशिंगटन में अपनी यात्रा खत्म की। इस दौरान, उन्होंने थिंक-टैंक समुदाय, शिक्षाविदों, प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों, मीडिया और प्रशासन के सदस्यों के साथ कई बैठकें कीं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय से कहा कि भारत में इस समय दो विभिन्न विचारधाराओं के बीच लड़ाई चल रही है और उन्होंने भरोसा जताया कि देश को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा की सोच का ‘विकल्प मुहैया कराने वाले नजरिए’ के लिए सभी विपक्षी दल हाथ मिलाएंगे। उन्होंने कहा, हम भाजपा को हराने में पूरी तरह सक्षम है।
राहुल ने कहा कि वह जब गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करते हैं, तो वह हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि ‘हमारा मिलकर साथ लड़ना जरूरी’ है। गांधी ने यहां उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में कहा, मीडिया में कई लोगों को भाजपा और आरएसएस को हकीकत से अधिक महत्वपूर्ण दिखाना पसंद है लेकिन हिमाचल और कर्नाटक चुनाव को देखिए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, सभी विपक्षी दल बातचीत कर रहे हैं और यह बातचीत बहुत प्रभावशाली तरीके से आगे बढ़ रही है।
राहुल ने कहा, एक शांतिपूर्ण, अहिंसक और विनम्र रहने संबंधी महात्मा गांधी का दृष्टिकोण है, जहां सर्वधर्म समभाव अहम है और दूसरी तरफ आरएसएस की विभाजनकारी अहंकार, अवैज्ञानिक आक्रामकता की सोच है। मुझे गांधी की सोच में जीत दिखती है।
भारत-अमेरिकी रिश्तों को गहरा करने में भरोसा जताया...
राहुल गांधी ने अमेरिका में छह दिनी तीन शहरों के दौरे के हिस्से के रूप में वाशिंगटन में अपनी यात्रा खत्म की। इस दौरान, उन्होंने थिंक-टैंक समुदाय, शिक्षाविदों, प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों, मीडिया और प्रशासन के सदस्यों के साथ कई बैठकें कीं। कांग्रेस पार्टी में डाटा विश्लेषण विभाग के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने बताया कि इन बैठकों में राहुल गांधी ने भारत-अमेरिकी रिश्तों को गहरा करने में काफी रुचि दिखाई। यूक्रेन युद्ध पर पूछे गए एक सवाल में जवाब में राहुल ने भारत सरकार के रुख को पूरा समर्थन दिया।
भ्रामक बयान पर माफी मांगें राहुल...
केंद्रीय सामाजिक न्याय-अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने राहुल से पीएम मोदी के खिलाफ अमेरिका में गलत व भ्रामक बयान देने और देश को विदेशी धरती पर बदनाम करने के लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा, राहुल ने बार-बार सत्तारूढ़ व्यवस्था का मजाक उड़ाया और पीएम पर हमला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।