लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Only way forward in relations with India is PM Modi first restores Kashmir's special status: Imran Khan

इमरान खान: कश्मीर का राग अलापा, भारत की तारीफ भी की और अपनी ही सेना पर लगा दिया ये गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Wed, 08 Feb 2023 09:12 AM IST
सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने आवास पर विदेशी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान इमरान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने दिल की बात कही। खान ने शहबाज शरीफ सरकार और पाकिस्तानी आर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाए।  

इमरान खान (फाइल फोटो)।
इमरान खान (फाइल फोटो)। - फोटो : ANI

विस्तार

एक-एक रोटी के लिए तरस रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। एक तरह से कंगाली के कगार पर है। देश में एक-एक किलो के आटे के लिए लोग एक-दूसरे का खून कर रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा लगभग खत्म ही है। अगर कर्ज नहीं मिला तो पूरा पाकिस्तान दिवालिया हो जाएगा। ऐसे में भी पाकिस्तान के नेता अपने देश को सुधारने की बजाय कश्मीर का राग अलापने में जुटे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कश्मीर को लेकर एक बयान आया है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि भारत से रिश्ते तभी आगे बढ़ेंगे जब पीएम मोदी कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल कर देंगे। हालांकि, इस बीच इमरान भारत की तारीफ करना नहीं भूले। 


 

और क्या-क्या बोले इमरान? 
इमरान खान मंगलवार की शाम लाहौर स्थित अपने आवास पर विदेशी मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। अब भारत के साथ बातचीत करने का एकमात्र तरीका यह है कि पहले मोदी प्रशासन इसे फिर से बहाल करे।'

 

भारत की तारीफ की
मीडिया ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था खराब है। कैसे देश आगे बढ़ेगा? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान ने कहा, 'कानून का राज नहीं होने पर पाकिस्तान का कोई भविष्य नहीं होगा।' आगे उन्होंने भारत का उदाहरण दिया। बोले, भारत आज तरक्की कर रहा है, क्योंकि वहां कानून का राज है। 

 

खुद के अयोग्य घोषित होने के पीछे बताई साजिश
इमरान खान ने कहा कि देश में संविधान की रक्षा करना न्यायपालिका की जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे खुद के अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर भी सरकार, न्यायपालिका और सेना प्रमुख पर निशाना साधा। खान ने कहा, 'मुझे राजनीति से दूर रखने के लिए बड़े स्तर पर साजिश की गई। देश के सभी ताकतवर लोगों ने मिलकर ये खेल किया।'

अयोग्य घोषित किए जाने में सेना प्रमुख असीम मुनीर के हाथ होने के सवाल पर इमरान ने कहा, 'वह दो महीने से पद पर हैं और मैं उन्हें संदेह का लाभ देता हूं।' खान ने यह भी आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ उन्हें अयोग्य घोषित करना चाहते थे। इमरान ने दावा किया कि नवाज ने यूके से लौटने के लिए शर्त रखी थी कि मुझे अयोग्य घोषित किया जाए। 

 

इमरान ने और क्या-क्या कहा? 
  • पीएमएल (एन) और उसके सहयोगियों ने भी उनकी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाने और चुनावों में धांधली करने की योजना बनाई है।
  • खान ने नवाज शरीफ पर संसद में अपने विस्तार वोट के दौरान पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ सौदा करने का भी आरोप लगाया।
  • उन्होंने कहा, 'जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। यह बहुत बड़ी गलती थी। नवाज के साथ डील के बाद बाजवा ने यह सुनिश्चित किया कि नवाज, उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी के लोगों को करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामलों में राहत मिले।' 
  • इमरान खान ने कहा कि वह यह समझने में विफल हैं कि सैन्य प्रतिष्ठान कैसे 'शरीफ और जरदारी जैसे भ्रष्ट अपराधियों का पक्ष ले सकते हैं।'
  • खान ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना और लोगों के बीच एक स्पष्ट खाई है। वे इस देश को लूटने वालों को सेना के समर्थन से नाराज हैं और मैं आपको बता दूं कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है।'
  • इमरान खान ने कहा कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में 90 दिनों में चुनाव कराने की मांग को लेकर जेल भरो विरोध के दौरान गिरफ्तारी देने वाले वह पहले व्यक्ति होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;