Hindi News
›
World
›
Norway security agency said Pakistan poses a threat to the country world news and updates
{"_id":"6473f6dcb422bfbce40d3433","slug":"norway-security-agency-said-pakistan-poses-a-threat-to-the-country-world-news-and-updates-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"World News: नॉर्वे की सुरक्षा एजेंसी ने कहा- देश के लिए खतरा बना पाकिस्तान, यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World News: नॉर्वे की सुरक्षा एजेंसी ने कहा- देश के लिए खतरा बना पाकिस्तान, यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओस्लो।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 29 May 2023 06:20 AM IST
नार्वे की पुलिस सुरक्षा सेवा (पीएसटी) ने खतरा आकलन रिपोर्ट 2023 में यह भी कहा है कि पाकिस्तान संवेदनशील प्रौद्योगिकी के प्रसार के मामले में भी खतरनाक साबित हो सकता है।
प्रमुख तेल उत्पादक देश नार्वे भी अब पाकिस्तान को अपने लिए खतरनाक मान चुका है। नार्वे की सुरक्षा एजेंसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान प्रौद्योगिकी संबंधी जानकारियां हासिल करने के लिए अवैध तरीका अपना सकता है।
ग्रीक न्यूज वेबसाइट डायरेक्टस की रिपोर्ट के अनुसार, नार्वे की पुलिस सुरक्षा सेवा (पीएसटी) ने खतरा आकलन रिपोर्ट 2023 में यह भी कहा है कि पाकिस्तान संवेदनशील प्रौद्योगिकी के प्रसार के मामले में भी खतरनाक साबित हो सकता है। तेल उत्पादक देश होने के कारण नार्वे के पास संबंधित, खासकर समुद्री क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। उसके पास उन्नत समुद्री प्रौद्योगिकी है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने शोधकर्ताओं को नार्वे के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में प्रवेश दिलाकर अवैध तरीके से संवेदनशील प्रौद्योगिकी हासिल कर सकता है।
कीव के स्थापना दिवस से पहले रूस ने पांच घंटे की बमबारी
यूक्रेन का दावा है कि रविवार को कीव के स्थापना दिवस से पहले रूस ने शनिवार रात पांच घंटे तक लगातार बमाबारी की, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। युद्ध की शुरुआत के बाद से यह रूस की तरफ से की गई सबसे भीषण बमबारी थी। कीव के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शेरही पोपको ने कहा, बमबारी के दौरान रूस ने ईरान निर्मित शहीद ड्रोन का भी उपयोग किया।
पांच घंटे तक चली बमबारी के बीच यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 40 से ज्यादा ड्रोन नष्ट किए। बमबारी की चपेट में आने से सात मंजिला इमारत में आग लग गई। इससे वहां मौजूद युवक की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एवरेस्ट की चोटी से लापता भारतवंशी का अब तक सुराग नहीं
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने के बाद भारतीय मूल के लापता पर्वतारोही श्रीनिवास सैनी दत्तात्रेय का अब तक पता नहीं चल पाया है। पर्वतारोही की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा, खोज और बचाव दल अपने सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद श्रीनिवास का पता नहीं लग पाया है। संगीतकार सुषमा सोमा ने पति की तस्वीरें साझा कर कहा, उन्होंने गौरवशाली व समृद्ध जीवन पूरी निडरता और सकारात्मकता से जिया।
बता दें कि श्रीनिवास 19 मई को एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। उन्होंने इसके बाद पत्नी को संदेश भेजा था, जिसमें बताया था कि वह एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए हैं। उन्हें ‘सेरेब्रल ओडेमा’ हुआ है और उनके वापस नीचे आने की संभावना नहीं है।
विज्ञापन
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति का इस्तीफा
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक ने शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी एसएनएस के प्रमुख का पद छोड़ दिया। अल जजीरा के अनुसार मौजूदा रक्षा मंत्री मिलोस वुसेविक ने वुसिक की जगह ली है। महीने की शुरुआत में बेलग्रेड में हुए दो सामूहिक हत्याकांड के विरोध में लोग राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
128 यात्रियों को लेकर चीन के पहले स्वदेशी विमान ने भरी उड़ान
चीन के पहले स्वदेश निर्मित यात्री विमान सी919 ने रविवार सुबह उड़ान भरी। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान 128 यात्रियों को लेकर 10:30 बजे शंघाई होंगकी आओ एयरपोर्ट से रवाना हुआ। यह यात्री विमान पांच साल तक टेस्टिंग से गुजरा है। विमान की क्षमता 150 से 192 यात्रियों को ले जाने की है।
नीदरलैंड ः प्रदर्शन के दौरान 1500 जलवायु कार्यकर्ता गिरफ्तार
नीदरलैंड के हेग में एक ग्रुप की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान 1,500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। डच फोसिल फ्यूल सब्सिडी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हेग शहर के केंद्र में सड़कों पर जाम लगा दिया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने शहर में एक प्रमुख सड़क को जाम करने वाले कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
भारतीयों के शव मिलने के मामले में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया
पिछले साल कनाडा-अमेरिका सीमा से कुछ दूर भारतीय परिवार के चार सदस्यों के मृत पाए जाने के मामले में मानव तस्करी के आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है। समाचार पत्र ग्रैंड फोर्क्स हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा निवासी स्टीव शैंड पर जनवरी 2022 में ठंड के दौरान भारतीय प्रवासियों को अवैध रूप से अमेरिका लाने का आरोप है।
पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इमरान के वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया
पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई नेता इमरान खान का वार्ता प्रस्ताव ठुकरा दिया है। गठबंधन ने कहा कि वार्ता राजनीतिज्ञों के साथ होती है, आतंकियों के साथ नहीं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने यह भी कहा कि पीटीआई नेता अब खुद राष्ट्रीय सुलह अध्यादेश (एनआरओ) की मांग कर रहे हैं। गठबंधन सरकार ने यह बातें तब कही हैं, जब इमरान खान ने आम चुनाव के लिए तिथि पर सहमति बनाने के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।