लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   North Korea: Kim Jong-un angry at unfortunate rock, fired missiles 25 times after 2019

उत्तर कोरिया: किम जोंग उतार रहे 'नफरत की चट्टान' पर गुस्सा, 2019 के बाद 25 बार दागी मिसाइलें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Mon, 07 Feb 2022 11:54 AM IST
सार

पिछले माह किम ने सबसे बड़ा मिसाइल परीक्षण भी इसी चट्टान को चूर-चूर करने के लिए किया। यह चट्टान 'नो मैंस लैंड' यानी मानव रहित या निर्जन इलाके में है। जनवरी में इस पर उत्तर कोरिया ने आठ रॉकेट दागे थे। 

North Korea: Kim Jong-un angry at unfortunate rock, fired missiles 25 times after 2019
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन - फोटो : social media

विस्तार

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के किस्से कम नहीं हो रहे हैं। अब खबर है कि अमेरिका व पश्चिम देशों के खिलाफ उनके गुस्से या ताकत के प्रदर्शन की शिकार एक ''नफरत की चट्टान'' बन रही है। यह चट्टान 2019 के बाद अब तक 25 बार उनकी मिसाइलों के प्रहार झेल चुकी है। 



पिछले माह किम ने सबसे बड़ा मिसाइल परीक्षण भी इसी चट्टान को चूर-चूर करने के लिए किया। यह चट्टान 'नो मैंस लैंड' यानी मानव रहित या निर्जन इलाके में है। उत्तर कोरिया के उत्तर-पूर्वी तट से करीब 11 मिल या 18 किलो मीटर दूर स्थित 'अलसोम' द्वीप में है। जनवरी में इस पर उत्तर कोरिया ने आठ रॉकेट दागे थे। 


लगातार संहारक व परमाणु हथियार विकसित करते रहने की जिद पर अड़े किम जोंग उन पर अमेरिका नीत पश्चिमी देशों ने कई पाबंंदियां लगा रखी हैं। इसके बाद भी वह निरंतर मिसाइल परीक्षण कर महाशक्ति देशों को चुनौती देते रहते हैं।  दक्षिण कोरिया की सेना किम जोंग व पड़ोसी देश की इन हरकतों पर लगातार नजर रखे हुए है। हाल ही में 10 मीटर चौड़ी एक दीवार बनाई है, अब उस पर भी उत्तर कोरिया बमबारी कर अपनी ताकत का इजहार करेगा। 

'नफरत की चट्टान' को लेकर बनने लगे जोक्स
बहरहाल लगातार किम के गुस्से का शिकार बन रही उक्त चट्टान को लेकर जोक्स भी बनने लगे हैं। हथियार विशेषज्ञ जोसेफ डेंप्सी ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अलसोम चट्टान उत्तर कोरिया में सबसे ज्यादा नफरत की जाने वाली चट्टान है।' इस बेचारी पर लगातार लक्षित मिसाइलों से प्रहार हो रहे हैं। 

डेंप्सी लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज में रिसर्च एसोसिएट हैं। उनका कहना है कि उत्तर कोरिया का अलसोम द्वीप नई पीढ़ी के शस्त्रों के परीक्षण का बड़ा केंद्र बन गया है। इन हथियारों में उत्तर कोरिया की KN-23 मिसाइल भी है, जिसे दक्षिण कोरिया में कहीं भी दागा जा सकता है। यह किम के प्रोपेगेंडा उद्देश्यों की दृष्टि से भी बहुत कारगर है। अन्य देशों को डराने का मकसद इससे पूरा होता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed