लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   North Korea fired newly developed anti aircraft missile

उत्तर कोरिया: नव विकसित विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए एक हफ्ते में दो बार दागी मिसाइल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Sat, 02 Oct 2021 11:06 AM IST
सार

उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह के अंदर दो मिसाइल दाग कर सभी को चौंका दिया है। उत्तर कोरिया की ओर से किए गए परीक्षणों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को बैठक की। अमेरिका ने इस पर नजर बनाए रखने की बात भी कही

North Korea fired newly developed anti aircraft missile
मिसाइल परीक्षण

विस्तार

उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण करता जा रहा है। इसी सिलसिले में गुरुवार को नव विकसित मिसाइल का परीक्षण किया। शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने एक नव विकसित विमान भेदीमिसाइल का परीक्षण किया है। एक सप्ताह में दूसरा परीक्षण और छह महीने के भीतर चौथी बार मिसाइल दागकर उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र समेत सभी को चौंका दिया है।



बता दें कि पिछले दिनों उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने छह महीने बाद मिसाइल परीक्षण शुरू करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, दक्षिण कोरिया के साथ कुछ शर्तों पर बातचीत को तैयार है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह अमेरिका को आर्थिक प्रतिबंधो में ढील और अन्य रियायतें देने के लिए राजी कर पाए। 


अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए कोरिया की नई चाल
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में उत्तर कोरिया द्वारा लगातार तेजी से परिष्कृत हथियारों के विकास पर चर्चा की गई और चिंता जाहिर की गई । उत्तर कोरिया अमेरिकी प्रतिबंधों से राहत पाने के बदले अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को छोड़कर दबाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया सरकार की हर गतिविधियों पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है। 

विमान रोधी मिसाइल परीक्षण विकास की दिशा में अहम कदम रखता 
उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल (केसीएनए) ने कहा कि विमान-रोधी मिसाइल प्रणाली के विभिन्न संभावित अध्ययन एवं विकास की दिशा में बहुत व्यावहारिक महत्व रखता है। केसीएनए ने कहा कि परीक्षण का लक्ष्य लॉन्चर, रडार और युद्ध कमांड वाहन के संचालन की व्यवहारिकता के साथ-साथ मिसाइल की युद्धक क्षमता की पुष्टि करना भी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed