विस्तार
नेपाल और अमेरिका की सेनाओं के बीच काठमांडू में तीन दिवसीय द्विपक्षीय थल सेना वार्ता होगी। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि 27 से 29 मार्च तक आयोजित होने वाली बैठक सैनिकों की क्षमता बढ़ाने, मानवीय सहायता, आपदा प्रतिक्रिया और दोनों सेनाओं के बीच अनुभव साझा करने पर केंद्रित होगी।
गौरतलब है कि यह चौथी ऐसी बैठक है जहां नेपाल और अमेरिका की सेनाएं सैन्य और रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगी। नेपाल सेना के प्रवक्ता ने कहा कि बैठक में आपदा प्रतिक्रिया, राहत, तैयारियों, नेपाल सेना के जवानों की तैनाती के लिए अमेरिकी सहायता और विभिन्न शांति अभियानों सहित अन्य पर चर्चा होगी। द काठमांडू पोस्ट ने बताया कि एक नेपाली मेजर जनरल और उनके अमेरिकी समकक्ष वार्ता में संबंधित पक्षों का नेतृत्व करेंगे।
सैन्य और रक्षा गतिविधियों पर भी होगी चर्चा
नेपाल के एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक बैठक में नेपाल एवं अमेरिका की सैन्य, रक्षा गतिविधियों और प्राथमिकताओं पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में नेपाल सेना को प्रदान किए जाने वाले सैन्य हार्डवेयर पर भी विचार विमर्श होगा। द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मार्च में नेपाल-अमेरिकी भूमि सेना वार्ता की तीसरी बैठक के दौरान अमेरिकी पक्ष ने नेपाल से एसपीपी पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। लेकिन नेपाल ने पिछले साल जून में एसपीपी का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था।