Hindi News
›
World
›
Nepal Politics: Two US minister will visit Nepal within a week next month
{"_id":"63d3b990c998453a2964a080","slug":"nepal-politics-two-us-minister-will-visit-nepal-within-a-week-next-month-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nepal Politics: हफ्ते भर के भीतर क्यों नेपाल यात्रा पर आ रहे हैं अमेरिका के दो मंत्री?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nepal Politics: हफ्ते भर के भीतर क्यों नेपाल यात्रा पर आ रहे हैं अमेरिका के दो मंत्री?
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडो
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Fri, 27 Jan 2023 07:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Nepal Politics: नेपाल के अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले महीनों में और भी महत्त्वपूर्ण अमेरिकी अधिकारियों के नेपाल आने की संभावना है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए मार्च के पहले हफ्ते में भारत की यात्रा करने वाले हैं। संभव है कि उसके बाद वे नेपाल की भी यात्रा करें...
USAID Administrator Samantha Power
- फोटो : Agency (File Photo)
नेपाल में बनी सरकार को अपने पाले में रखने की कोशिश अमेरिका ने तेज कर दी है। अगले महीने एक हफ्ते के भीतर दो अमेरिकी मंत्री नेपाल का दौरा करेंगे। पहले अमेरिकी विदेश उप मंत्री विक्टोरिया नुलैंड यहां आएंगी। उसके तुरंत बाद यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) की प्रशासक समांता पॉवर काठमांडू की यात्रा करेंगी। अमेरिकी प्रशासन में पॉवर का दर्जा कैबिनेट मंत्री का है। वे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सदस्य भी हैं। इस तरह पुष्प कमल दहल के प्रधानमंत्री बनने के बाद नेपाल आने वाली वे सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगी।
समांत पॉवर पांच फरवरी को यहां पहुंचेंगी। नेपाल सरकार के अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों यात्राएं इस बात का संकेत हैं कि अमेरिका की निगाह में नेपाल को कितना महत्त्वपूर्ण हो गया है। हफ्ते भर के भीतर दो मंत्रियों को नेपाल भेज कर जो बाइडन प्रशासन ने नेपाल की नई सरकार के साथ संपर्क बढ़ाने की मंशा जताई है। अमेरिका यह सुनिश्चित करना चाहता है कि नेपाल में उसके हितों को कोई नुकसान न पहुंचे।
वाशिंगटन में तैनात एक नेपाली राजनयिक ने अखबार काठमांडू पोस्ट से कहा- ‘अब नेपाल में एक अलग तरह की सरकार सत्ता में आ गई है। इसलिए पश्चिमी देशों की नेपाल में दिलचस्पी बढ़ रही है। वे जानना चाहते हैं कि क्या नई सरकार के तहत नेपाल की नीति में कोई परिवर्तन होगा। आप यह कह सकते हैं कि ये अधिकारी नेपाल सरकार का मूड भांपने के लिए काठमांडू जा रहे हैं।’
राजनयिकों के मुताबिक विक्टोरिया नुलैंड की यात्रा के दौरान ध्यान राजनीतिक और द्विपक्षीय संबंध पर केंद्रित रहेगा। उनका ज्यादा नेपाल में अमेरिकी हितों की रक्षा करने पर होगा। जबकि पॉवर अपनी यात्रा के दौरान नेपाल के साथ विकास संबंधी सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगी। पॉवर यहां छह और सात फरवरी को कई नेताओं से मिलेंगी। उनमें प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और विदेश मंत्री बिमला राय भी शामिल हैं।
नेपाल के अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले महीनों में और भी महत्त्वपूर्ण अमेरिकी अधिकारियों के नेपाल आने की संभावना है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए मार्च के पहले हफ्ते में भारत की यात्रा करने वाले हैं। संभव है कि उसके बाद वे नेपाल की भी यात्रा करें।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने काठमांडू पोस्ट से कहा- ‘अमेरिकी मंत्रियों का नेपाल दौरा इस बात का संकेत है कि नेपाल में अमेरिका की दिलचस्पी बढ़ रही है। ज्यादातर समय भारत, चीन या अमेरिका के अधिकारी हमारी सुविधा नहीं, बल्कि अपनी सुविधा के मुताबिक नेपाल आते हैं। अमेरिका की दो उच्चस्तरीय यात्राएं इस बात का संकेत हैं कि अमेरिका नेपाल के साथ कई स्तरों पर संपर्क बनाना चाहता है।’
विज्ञापन
अमेरिका में नेपाल के राजदूत रह चुके राजनयिक सुरेश चेलिसे ने कहा है- ‘इन अमेरिकी यात्राओं को नेपाल में संसदीय चुनाव के बाद बनी स्थिति के संदर्भ में देखा जाना चाहिए। नई सरकार बनने के साथ कई नए चेहरे सत्ता में आए हैं। इस हाल में ये यात्राएं एक स्वाभाविक कदम हैं।’
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।