Hindi News
›
World
›
Nepal plane crash: The body of the last missing passenger has not been found yet
{"_id":"63c7aacb87dfef2ce770c0c1","slug":"nepal-plane-crash-the-body-of-the-last-missing-passenger-has-not-been-found-yet-2023-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाल विमान हादसा : अभी तक नहीं मिला आखिरी लापता यात्री का शव, तलाश में जुटी राहत-बचाव टीम","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नेपाल विमान हादसा : अभी तक नहीं मिला आखिरी लापता यात्री का शव, तलाश में जुटी राहत-बचाव टीम
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 19 Jan 2023 07:32 AM IST
नेपाल में ‘यति एयरलाइंस’के दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी लापता यात्री का शव अभी तक नहीं मिल पाया है।
नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
विस्तार
Follow Us
नेपाल में ‘यति एयरलाइंस’के दुर्घटनाग्रस्त विमान के आखिरी लापता यात्री का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके तलाशी के लिए बुधवार को एक बार फिर से खोज अभियान शुरू किया गया। विमान में पांच भारतीय सहित 72 लोग सवार थे, जिनमें से कुल 71 लोगों के शव बरामद हो गए हैं। समाचार पत्र ‘माय रिपब्लिक’ की खबर के अनुसार, आखिरी लापता यात्री की तलाश के लिए बुधवार को सुबह फिर से खोज अभियान शुरू किया गया। हालांकि बचाव कर्मियों ने उसके जिंदा होने की उम्मीद लगभग छोड़ दी है।
फ्रांसीसी विशेषज्ञ दल ने पोखरा में जांच शुरू की
नेपाल में यति एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच फ़्रांस के विशेषज्ञों की एक टीम ने बुधवार को शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के विशेषज्ञों की टीम इस दुर्घटना की जांच में सरकार की मदद करने के लिए नेपाल में है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों ने पोखरा शहर में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। दुर्घटना के विवरण को समझने के लिए नौ सदस्यीय टीम एयरलाइन के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से पोखरा में पूछताछ कर रही है।
विमान रविवार को हुआ था क्रैश
‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने रविवार को पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे।
पांच भारतीयों की हुई थी पहचान
भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के तौर पर हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे। खबर के अनुसार, 48 शवों को काठमांडू लाया गया था। स्थानीय लोगों और जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई तथा विदेशी नागरिकों के शवों के अलावा सभी शवों को मंगलवार दोपहर काठमांडू लाया गया। इन 48 शवों को महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए नेपाल सेना के हेलीकॉप्टर में काठमांडू लाया गया।
चार अमेरिकी नागरिकों की भी मौत
इस हफ्ते की शुरुआत में नेपाल के पोखरा में दुखद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो अमेरिकी नागरिक और दो स्थायी निवासी शामिल थे। बुधवार को अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में बोलते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस कठिन समय में किसी भी तरह से नेपाल का समर्थन करने के लिए तैयार है। प्राइस ने कहा, सप्ताहांत में येती एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है, जिसमें दो अमेरिकी नागरिक और दो स्थायी निवासी मारे गए थे। हमारी संवेदनाएं विमान में सवार लोगों के परिवारों के साथ हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।