लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   NASA postpones spacewalk indefinitely

अंतरिक्ष: नासा ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की स्पेसवॉक, मलबे के जोखिम को देखते हुए लिया फैसला

एजेंसी, वाशिंगटन। Published by: Jeet Kumar Updated Wed, 01 Dec 2021 12:49 AM IST
सार

नासा के अधिकारियों ने इस माह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण इस काम को थोड़ा जोखिम भरा बताया।

सांकेतिक तस्वीर...
सांकेतिक तस्वीर... - फोटो : nasa

विस्तार

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक खराब एंटीना मरम्मत के लिए नासा ने मंगलवार को स्पेसवॉक की योजना बनाई थी जिसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परिक्रमा अनुसंधान प्रयोगशाला के लिए मलबे को लेकर प्राप्त रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह योजना स्थगित कर दी।



दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को एंटीना मरम्मत का काम करने के लिए आईएसएस से बाहर कदम रखने का समय मंगलवार सुबह 7:10 (स्थानीय समयानुसार) रखा था। जबकि नासा के अधिकारियों ने इस माह एक रूसी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण इस काम को थोड़ा जोखिम भरा बताया।


इस बीच, आउटिंग शुरू होने के करीब पांच घंटे पहले नासा ने ट्विटर पर कहा कि स्पेसवॉक फिलहाल रोक दी गई है। यह मलबा पृथ्वी से करीब 402 किलोमीटर ऊपर परिक्रमा कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं है कि यह अंतरिक्ष स्टेशन के कितना करीब पहुंच गया है।

यदि कोई अन्य अड़चन नहीं आई तो इसे 30 नवंबर तक अन्य जानकारियां मिलने के बाद स्पेसवॉक का फैसला लिया जाएगा। यह स्पेसवॉक 61 वर्षीय अंतरिक्ष यात्री थॉमस मार्शबर्न और 34 वर्षीय कायला ब्राउन को करनी है।

20 साल पुराना हो चुका है एंटीना
आईएसएस पर जिस एंटीना की मरम्मत होना है वह 20 साल पुराना है। इस खराब हो रहे एस-बैंड रेडियो संचार एंटीना को हटाने के अलावा अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर रखे एक नए स्पेयर पार्ट को भी बदलना है। इस काम के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर आना होगा, लेकिन रूसी मिसाइल परीक्षण के मलबे के कारण फिलहाल यह काम बेहद जोखिम भरा माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;