लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Mullah baradar passport exposed pakistan support for taliban rule in afghanistan

अफगान संकट: मुल्ला बरादर के पासपोर्ट से बड़ा खुलासा, तालिबानी शासन कायम करने में था पाक का हाथ

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल Published by: संजीव कुमार झा Updated Sat, 11 Sep 2021 07:37 AM IST
सार

अफगानिस्तान में गठित नई सरकार में उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का पाकिस्तानी पासपोर्ट और पहचान-पत्र सामने आया है। दोनों दस्तावेजों में उसका नाम मोहम्मद आरिफ आघा के रूप में अंकित किया गया है। 

मुल्ला बरादर का पासपोर्ट
मुल्ला बरादर का पासपोर्ट - फोटो : Twitter@aarifajakia

विस्तार

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन कायम करने में पाकिस्तान का हाथ होने का बड़ा सबूत सामने आया है। जानकारी के मुताबिक देश में गठित नई सरकार में उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का पाकिस्तानी पासपोर्ट और पहचान-पत्र सामने आया है। दोनों दस्तावेजों में उसका नाम मोहम्मद आरिफ आघा के रूप में अंकित किया गया है। इस पासपोर्ट के सामने आने के बाद से अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अफगानिस्तान में तालिबान के संपूर्ण कब्जा करने के पीछे पाकिस्तानी आईएसआई का हाथ है। आईएसआई ने एम नज़ीर आगा के बेटे मुहम्मद आरिफ आगा के नाम पर बरादर का राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी किया था।



बता दें कि इसके पहले भी पाकिस्तान पर लंबे समय से अफगान रक्षा बलों के खिलाफ उनकी लड़ाई में तालिबान को सैन्य, आर्थिक और खुफिया सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया जाता रहा है जिसे इस्लामाबाद ने बार-बार निराधार बताया है। लेकिन इस पासपोर्ट के सामने आने के बाद से पाक का काला चेहरा सामने आ गया है।


बरादर का पाकिस्तानी पासपोर्ट नंबर GF680121 है
सीरियल नंबर 42201-5292460-5 के साथ बरादर का आजीवन पहचान पत्र, 10 जुलाई 2014 को जारी किया गया था। बरादर की जन्म तिथि का उल्लेख वर्ष 1963 के रूप में किया गया है। राष्ट्रीय पहचान पत्र पर पाकिस्तान के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए थे। बरादर का पाकिस्तानी पासपोर्ट नंबर GF680121 है। पासपोर्ट और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करने की तारीख एक ही थी।

पाकिस्तान के क्वेटा में रहता था बरादर
काबुल पर नजर रखने वालों के अनुसार, मुल्ला उमर के साथ तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर पाकिस्तान के क्वेटा में रहता था और इस्लामी ताकत के नेतृत्व परिषद या शूरा का हिस्सा था। मुल्ला बरादर, जिन्हें मुहम्मद आरिफ आगा के नाम से भी जाना जाता है जो कि कतर के दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय में वार्ता दल का नेतृत्व कर रहे थे।

तालिबान के कई नेता के पास हो सकता है पाकिस्तानी पासपोर्ट
हालांकि यह माना जाता है कि तालिबान के कई नेता पाकिस्तानी पासपोर्ट और पहचान पत्र रखते हैं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि तालिबान के प्रमुख हिबतुल्ला अखुंदजादा के पास पाकिस्तानी नागरिकता थी या नहीं। मुल्ला अखुंदजादा के काबुल में होने की ख़बरों के बावजूद, किसी ने उस छायादार मौलवी को नहीं देखा। अखुंदजादा कराची में पाकिस्तान छावनी में भारी सुरक्षा में रहते थे।     

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;