Hindi News
›
World
›
Modi in america: What is special in the first state visit of PM Modi and how different is it from other ones
{"_id":"64801c6f44f802cd1400886d","slug":"modi-in-america-what-is-special-in-the-first-state-visit-of-pm-modi-and-how-different-is-it-from-other-ones-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Modi US Visit: सात बार अमेरिका जा चुके PM मोदी की पहली राजकीय यात्रा में क्या खास, अन्य दौरों से यह कितना अलग?","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Modi US Visit: सात बार अमेरिका जा चुके PM मोदी की पहली राजकीय यात्रा में क्या खास, अन्य दौरों से यह कितना अलग?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Wed, 07 Jun 2023 05:55 PM IST
किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा द्वारा जब किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा किया जाता है तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं। इस तरह के दौरे में संबंधित राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री या राजा को उस देश के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा राजकीय यात्रा के लिए न्योता दिया जाता है, जहां की वह यात्रा करने वाला है। इस तरह की यात्रा का सारा खर्च मेजबान देश उठाता है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
पीएम मोदी
- फोटो :
AMAR UJALA
विस्तार
Follow Us
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। नौ साल में आठवीं बार अमेरिका दौरे पर जा रहे मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है। इस दौरान मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के मेहमान होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं। नौ साल में आठवीं बार अमेरिका दौरे पर जा रहे मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है। इस दौरान मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के मेहमान होंगे।
आइये जानते हैं यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के अन्य दौरों से अलग क्यों है? राजकीय यात्रा क्या होती है? यह इतनी अहम क्यों मानी जाती है? मोदी से पहले भारत के कौन से प्रधानमंत्री अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा चुके हैं?
PM Modi and US President Joe Biden
- फोटो :
ANI
इस दौरे पर क्या-क्या समझौते हो सकते हैं?
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान 350 फाइटर जेट इंजनों के भारत में निर्माण का बड़ा रणनीतिक सौदा हो सकता है। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जनरल इलेक्ट्रिक को भारत में फाइटर जेट इंजन बनाने का परमिट देने के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। यह सरकार से सरकार का समझौता होगा। व्यापार परिषद की एयरोस्पेस व रक्षा समिति दोनों देशों के रक्षा क्षेत्र के उत्पादकों को करीब लाने के लिए इंडस एक्स का आयोजन करेगी।
इसके अलावा 30 MQ-9 B आर्म्ड ड्रोन खरीदने का समझौता भी पीएम की इस यात्रा में हो सकता है। यह समझौता करीब 22 हजार करोड़ रुपए का होगा। समझौते होने पर ऐसे 10 ड्रोन तीनों सेनाओं को मिलेंगे। ये ड्रोन लगातार 48 घंटे तक उड़ान भरते हुए 6,000 किलोमीटर तक की रेंज में ऑपरेशन कर सकते हैं।
PM मोदी की विदेश यात्राएं
- फोटो :
AMAR UJALA
राजकीय यात्रा क्यों अहम होती है?
किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा द्वारा जब किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा किया जाता है तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं। इस तरह के दौरे में संबंधित राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री या राजा को उस देश के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा राजकीय यात्रा के लिए न्योता दिया जाता है, जहां की वह यात्रा करने वाला है। इस तरह की यात्रा का सारा खर्च मेजबान देश उठाता है। इसके साथ ही मेजबान देश अपने आगंतुकों के लिए उच्चतम स्तर के आतिथ्य का प्रबंध करता है।
राजकीय यात्रा में क्या-क्या होता है?
अपनी मेजबानी में मेजबान देश संबंधित अतिथि के स्वागत में कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है। राजकीय अतिथि को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। मिलिट्री बैंड द्वारा दोनों देशों का राष्ट्र गान बजाया जाता है। राजकीय अथिति और मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है। राजकीय अथिति के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन होता है।
अमेरिका में उच्चाधिकारियों की कितनी तरह की यात्राएं होती हैं?
अमेरिका की बात करें तो यहां का दौरा करने वाले उच्चाधिकारियों के लिए कुल पांच तरह के दौरे तय किए गए हैं। इन्हें राजकीय यात्रा, आधिकारिक यात्रा, आधिकारिक कार्य यात्रा, कार्य यात्रा और निजी यात्रा कहा जाता है। इनमें राजकीय यात्रा सबसे ऊपर है। इसका न्योता केवल अमेरिकी राष्ट्रपति ही दे सकते हैं। हर यात्रा का प्रोटोकॉल अलग होता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक गेस्ट हाउस ब्लेर हाउस है। यह गेस्ट हाउस व्हाइट हाउस के पास बना है। अमेरिका के राजकीय अथिति को इसी में ठहराया जाता है। राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। इसके साथ ही मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राजकीय भोज (लंच) भी होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
- फोटो :
Agency (File Photo)
मोदी से पहले भारत के कौन से प्रधानमंत्री अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा चुके हैं?
प्रधानमंत्री मोदी से पहले अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गए थे। प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह की यह राजकीय यात्रा 23 से 25 नवंबर 2009 के बीच हुई थी।
PM मोदी की विदेश यात्राएं
- फोटो :
AMAR UJALA
प्रधानमंत्री मोदी तो पहले भी कई बार अमेरिका जा चुके हैं उन दौरों का क्या?
बीते नौ साल में प्रधानमंत्री मोदी सात बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं। इनमें से कोई भी राजकीय दौरा नहीं था। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 25 सितंबर से एक अक्तूबर 2014 तक प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर गए। यह दौरा कार्य यात्रा श्रेणी में शामिल था। इसके बाद 25 से 29 सितंबर 2015 के दौरान मोदी ने आयरलैंड और अमेरिका दौरा किया। इस दौरे में मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा में शामिल होने अमेरिका गए थे।
30 मार्च से तीन अप्रैल 2016 के दौरान प्रधानमंत्री ने बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब के दौरे पर रहे। दो महीने बाद ही चार से नौ जून 2016 तक मोदी ने अमेरिका समेत पांच देशों की यात्रा की। मोदी का पांचवां अमेरिका दौरा जून 2017 में हुआ। 24 से 27 जून के दौरान मोदी ने अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा की थी। मोदी की यह यात्रा भी कार्य यात्रा थी।
सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी छठीं बार अमेरिका गए। 21 से 28 सितंबर तक हुई इस यात्रा में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने ने ह्यूस्टन और टेक्सस में दो रैलियों में भी हिस्सा लिया। कोरोना की दहशत कम होने के बाद सितंबर 2021 में भी मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा में हिस्सा लेने अमेरिका गए। ये मोदी का प्रधानमंत्री के तौर पर सातवां अमेरिका दौरा था।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।