लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Memories of Mumbai terrorist attack still vivid: US

Mumbai Attack: अमेरिका ने कहा- मुंबई आतंकी हमले की यादें अब भी भारत-यूएस में ताजा, भयावह था वो दिन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: Amit Mandal Updated Tue, 07 Feb 2023 06:10 AM IST
सार

देश के इतिहास में सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस - फोटो : ANI

विस्तार

बाइडन प्रशासन ने सोमवार को कहा कि 2008 में मुंबई में आतंकवादियों द्वारा किए गए क्रूर हमले की यादें अभी भी भारत और अमेरिका दोनों के जेहन में ताजा हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की यादें अभी भी ताजा हैं। वे यहां और भारत में अभी भी जीवंत हैं। 



हमले की यादें अभी भी ताजा
प्राइस ने कहा, हमले की यादें अभी भी अमेरिका में ताजा हैं। हम सभी उस दिन की भयावह कल्पना, होटल पर हमला, रक्तपात को याद कर सकते हैं, और यही कारण है कि हम इस के अपराधियों के लिए जवाबदेही पर जोर देना जारी रखे हुए हैं। प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि न केवल उन व्यक्तिगत आतंकियों ने जिन्होंने उस दिन इतने सारे निर्दोष लोगों की जान ली, बल्कि इसके पीछे जो आतंकवादी समूह थे, जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की, उन्हें भी जवाबदेह ठहराने का समर्थन करते हैं।


देश के इतिहास में सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे। पाकिस्तान के 10 भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में तबाही मचाई थी। नौ पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए थे। अजमल कसाब इकलौता आतंकी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था। चार साल बाद 21 नवंबर 2012 को मुकदमे के बाद उन्हें फांसी दे दी गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;