लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Media mogul Rupert Murdoch in preparation for fourth divorce, at the age of 91 will part ways with actress Jerry Hall

High Profile Divorce: 91 साल के मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक चौथे तलाक की तैयारी में, अभिनेत्री जेरी हॉल से होंगे जुदा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Thu, 23 Jun 2022 12:42 PM IST
सार

मर्डोक के नजदीकी सूत्रों के अनुसार दोनों छह साल बाद अपने विवाह संबंध विच्छेद करने जा रहे हैं। 
 

Media mogul Rupert Murdoch in preparation for fourth divorce, at the age of 91 will part ways with actress Jerry Hall
रुपर्ट मर्डोक और अभिनेत्री जेरी हॉल - फोटो : social media

विस्तार

अरबपति मीडिया कारोबारी रुपर्ट मर्डोक 91 साल की उम्र में अभिनेत्री जेरी हॉल को तलाक देने जा रहे हैं। यह उनका चौथा तलाक होगा। 65 साल की जेरी से उन्होंने 2016 में शादी की थी। 

मर्डोक के नजदीकी सूत्रों के अनुसार दोनों छह साल बाद अपने विवाह संबंध विच्छेद करने जा रहे हैं।अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके तलाक की गूंज मर्डोक के विश्वभर में फैले उनके मीडिया नेटवर्क में भी सुनाई देगी।  



मर्डोक ने मार्च 2016 में लंदन में जेरी से शादी की थी। फॉक्स कॉर्प (FOXA.O) के अध्यक्ष और उनकी पूर्व सुपरमॉडल पत्नी जेरी की शादी ने तब अखबारों में सुर्खियां बटोरी थीं। पिछले साल न्यूयॉर्क के टैवर्न ऑन द ग्रीन में मर्डोक ने 90वां जन्मदिन मनाया था। मर्डोक के मीडिया कारोबार में फॉक्स न्यूज चैनल की मूल कंपनी फॉक्स कॉर्प और वॉल स्ट्रीट जर्नल के न्यूज कॉर्प (NWSA.O) शामिल हैं।

पैट्रिसिया बुकर से की थी पहली शादी
रुपर्ट मर्डोक की पहली शादी पैट्रिसिया बुकर से हुई थी। यह 1956 से 1967 तक रही। इसके बाद दूसरी शादी अन्ना मारिया टोर्व से की थी। यह 1967 से 1999 तक कायम रही। इसके बाद मर्डोक ने तीसरी शादी 1999 में वेंडी देंग से की थी। यह 2013 तक रही। 2016 में मर्डोक ने जेरी हॉल से शादी की थी। जेरी 'बैटमैन' और 'द ग्रैजुएट' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मर्डोक से पहले जेरी हॉल ने रॉक स्टार और सिंगर मिक जैगर से शादी की थी। 

मर्डोक व जेरी की 10 संतानें
जेरी और मर्डोक की अब तक कुल 10 संतानें हैं। ये दोनों की अब तक हुई अलग-अलग शादियों से हुई हैं। फॉक्स न्यूज चैनल की मूल कंपनी न्यूजकॉर्प के सीईओ और चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक ने जेरी से शादी के बाद बेहद खुशी प्रकट की थी। 

जेरी से शादी के वक्त जताई थी खुशी
तब उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मैं दुनिया के सबसे लकी और खुश इंसान की तरह महसूस कर रहा हूं। अगले 10 दिनों तक और कोई ट्वीट नहीं करूंगा।' अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मीडिया मुगल को छह साल बाद ही जेरी से तलाक की ओर बढ़ना पड़ रहा है। उनका यह फैसला चौंकाने वाला माना जा रहा है। 
विज्ञापन

हाल में चर्चित हुए ये तलाक
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने तलाक लिया था। उनके अलावा जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच भी तलाक हुआ था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed