Hindi News
›
World
›
Lloyd Austin said continue investing in Russian military equipment not in india interest
{"_id":"624de6ae194105757b13532e","slug":"lloyd-austin-said-continue-investing-in-russian-military-equipment-not-in-india-interest","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका: रक्षामंत्री ऑस्टिन ने कहा- रूस के साजो-सामान में निवेश जारी रखना भारतीय हित में नहीं","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका: रक्षामंत्री ऑस्टिन ने कहा- रूस के साजो-सामान में निवेश जारी रखना भारतीय हित में नहीं
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 07 Apr 2022 12:45 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा भारत का रूसी उपकरणों में निवेश जारी रखना उसके हित में नहीं है। हम चाहते हैं कि वे सभी प्रकार के रूसी उपकरणों में निवेश कम करें।
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन
- फोटो : twitter.com/SecDef
अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सांसदों से कहा कि रूस के सैन्य उपकरणों में निवेश जारी रखना भारत के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि नई दिल्ली रूसी सैन्य उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करे।
ऑस्टिन ने वार्षिक रक्षा बजट पर अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सदन की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों को बताया, हम भारत के साथ बात करके उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि रूसी उपकरणों में निवेश जारी रखना उनके हित में नहीं है। हम चाहते हैं कि वे सभी प्रकार के रूसी उपकरणों में निवेश कम करें।
ऑस्टिन ने कांग्रेस सदस्य जो विल्सन के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। विल्सन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर भारत की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी। बता दें, भारत ने यूक्रेन मुद्दे पर तटस्थ रुख अपनाते हुए बूका में हुई मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग की है।
रूस को लेकर अमेरिकी सलाह पर नहीं चलेगा भारत : अमेरिकी फर्म
अमेरिका की एक प्रमुख वैश्विक रणनीति और वाणिज्यिक कूटनीति फर्म ने कहा है कि भारत, रूस से रक्षा व ऊर्जा खरीद के विकल्प पर अमेरिकी सलाह का पालन नहीं करेगा। भारत पर एक रिपोर्ट में, प्रतिष्ठित अलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप (एएसजी) ने कहा कि उसने इसमें शामिल अधिकारियों से सुना है कि रूस के प्रति भारत के निष्पक्ष दृष्टिकोण से वे निराशा हैं। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अमेरिकी सांसदों ने मॉस्को के साथ दिल्ली के रिश्तों पर चिंता जताई है।
एलएसी के संदर्भ में दलीप सिंह की टिप्पणी अनुचित : भारतवंशी नेता
भारतीय-अमेरिकी फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. संपत शिवांगी ने कहा है कि अमेरिकी सलाहकार दलीप सिंह ने हाल ही में उनके नई दिल्ली दौरे पर भारत को एलएसी के संदर्भ में जो टिप्पणी की वह सही नहीं थी। दलीप ने कहा था कि भारत यह उम्मीद न रखे कि एलएसी पर कुछ होने की स्थिति में रूस उसके बचाव में आएगा। डॉ. शिवांगी ने उम्मीद जताई कि इस टिप्पणी से भारत-अमेरिकी रिश्तों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।