Hindi News
›
World
›
Meta Layoffs Engineer Surbhi Gupta Who was Seen in Netflix Show Sacked by Meta
{"_id":"639297f798e1d419137f9d1f","slug":"layoffs-news-indian-origin-surabhi-gupta-who-seen-in-netflix-show-laid-off-by-meta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Layoffs: मेटा में छंटनी की शिकार हुईं भारतीय मूल की सुरभि गुप्ता, नेटफ्लिक्स के शो में आई थीं नजर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Layoffs: मेटा में छंटनी की शिकार हुईं भारतीय मूल की सुरभि गुप्ता, नेटफ्लिक्स के शो में आई थीं नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 09 Dec 2022 08:59 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पेशे से इंजीनियर सुरभि 2009 से अमेरिका में रह रही हैं और वह मेटा में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम कर रही थीं। वह कहती हैं कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अच्छा काम करने के बाद भी कंपनी उन्हें बाहर कर देगी।
इन दिनों बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा भी इनमें से एक है। हाल ही में मेटा ने अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। भारतीय मूल की सुरभि गुप्ता भी इन कर्मचारियों में से एक हैं। हाल ही में सुरभि नेटफ्लिक्स के चर्चित शो इंडियन मैचमेकिंग (Indian Matchmaking) में भी नजर आई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से इंजीनियर सुरभि 2009 से अमेरिका में रह रही हैं और वह मेटा में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर काम कर रही थीं। वह कहती हैं कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अच्छा काम करने के बाद भी कंपनी उन्हें बाहर कर देगी। सुरभि बताती हैं कि एक दिन सुबह छह बजे उनके पास नौकरी से निकाले जाने का मेल आया। इसके बाद न ही वह अपना कम्प्यूटर एक्ससेस कर सकती थीं, यहां तक कि ऑफिस के जिम भी नहीं जा सकती थीं। उनका कहना है कि यह मुझे निराश करने वाला था।
रह चुकी हैं ब्यूटी क्वीन
सुरभि 2018 में अमेरिका में आयोजित एक ब्यूटी कंपटीशन में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। इसमें वह मिस भारत-कैलिफोर्निया चुनी गई थीं। वह कहती हैं कि बीते 15 सालों से अमेरिका में जिंदगी आसान बनाने के लिए वह बहुत मेहनत कर रही हैं। हालांकि, कंपनी के एक मेल के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे जैसे टाइटैनिक डूब रहा है क्योंकि मैं एक-एक करके चीजों को खो रही थी। जैसे - वर्कप्लेस, लैटपटॉप, ईमेल।
एच1-बी वीजा पर हैं सुरभि
मेटा की तरफ से आए मेल ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, सुरभि एच1-बी वीजा पर अमेरिका में हैं। मेटा में नौकरी का उनका आखिरी दिन जनवरी में होगा। इसके बाद उन्हें केवल 60 दिनों के लिए अमेरिका में रहने के अनुमति होगी। एच1-बी वीजा के नियमों के अनुसार, अमेरिका में आगे रहने के लिए उन्हें तत्काल नौकरी की आवश्यकता होगी। वह कहती हैं कि नई नौकरी ढूंढना आसान नहीं है, क्योंकि यह छुट्टियों का मौसम है और अधिकतर कंपनियों ने अपने यहां की भर्ती प्रक्रिया को धीमा कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।