लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Khalistani supporters once again demonstrated outside the Indian High Commission in London

London: खालिस्तानियों ने फिर किया भारतीय उच्चायोग के बाहर उग्र प्रदर्शन, तिरंगा फहराकर दिया गया करारा जवाब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Wed, 22 Mar 2023 11:42 PM IST
सार

भारतीय उच्चायोग ने अपनी इमारत एक विशाल तिरंगा फहराया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मिशन भवन की ओर पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शन को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों पर कई तरह की चीजें फेंकनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़ने की भी कोशिश की।  

Khalistani supporters once again demonstrated outside the Indian High Commission in London
लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन। - फोटो : ANI

विस्तार

फरार अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर लंदन में भारतीय उच्चायोग के  बाहर भारत विरोधी प्रदर्शन किया। इस मौके पर मेट्रोपोलिटन पुलिस मौजूद थी। इससे पहले बीते रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग पर से राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की गई और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। हालांकि भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए खालिस्तानियों का विरोध किया और खालिस्तानी झंडे को फहराने की कोशिश कर रहे युवक से खालिस्तानी झंडा लेकर फेंक दिया था। 


 


दो हजार खालिस्तान समर्थकों ने किया हंगामा
करीब दो हजार खालिस्तान समर्थकों ने बुधवार को एक बार फिर लंदन में भारतीय उच्चायोग के पास हंगामा किया। कड़ी सुरक्षा के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए खालिस्तान के झंडे हवा में लहराए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद मीडियाकर्मियों पर पर स्याही और पानी की बोतलें फेंकी।



भारतीय उच्चायोग ने फहराया विशाल तिरंगा
 इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने मिशन भवन की ओर पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शन को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों पर कई तरह की चीजें फेंकनी शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को तोड़ने की भी कोशिश की। हंगामे को देखते हुए स्कॉटलैंड यार्ड ने इंडिया हाउस क्षेत्र में सुरक्षा को ओर कड़ा किया। वहीं, खालिस्तानियों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय उच्चायोग ने करारा जवाब देते हुए इमारत के ऊपर एक विशाल तिरंगा फहराया। 

पहले किया था उच्चायोग पर हमला
इससे पूर्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग पर हमला कर तिरंगे का अपमान तक किया था। इसके बाद भारत सरकार के सख्त तेवर के बाद लंदन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा कड़ी की गई। मौके पर बैरिकेड और पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। मध्य लंदन में इंडिया प्लेस इमारत के बाहर पुलिस अधिकारियों को गश्त लगाते देखा गया। बुधवार का पूर्वनियोजित प्रदर्शन पंजाब में पुलिस की कथित भेदभावपूर्ण कार्रवाई के जवाब में बताया गया है। लंदन में भारतीय उच्चायोग खालिस्तान समर्थक समूह 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ पंजाब में चल रही कार्रवाई के बारे में भ्रामक सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए काम कर रहा है।
विज्ञापन
 
दुष्प्रचार करने वालों पर विश्वास न करें प्रवासी भारतीय
वहीं, भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि मैं यहां यूके में अपने सभी दोस्तों, विशेष रूप से पंजाब में रिश्तेदारी रखने वाले भाई-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सनसनीखेज झूठ में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, स्थिति वैसी नहीं है, जैसी बताई जा रही है। राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने टेलीविजन पर साक्षात्कार सहित विस्तृत जानकारी दी है, कृपया इन्हें देखें। मुट्ठी भर लोगों पर विश्वास मत करो जो दुष्प्रचार कर रहे हैं।

बता दें कि 23 फरवरी को अमृतपाल के हजारों समर्थक जबरन अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए थे। तलवारें और असलहों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया था। ये लोग लवप्रीत तूफान को रिहा कराने पहुंचे थे, जिसे एक व्यक्ति के अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तलवारों और बंदूकों के साथ समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने के बाहर लगाए गए पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed