लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   japan pm fumio kishida meet ukraine president zelenskyy target russia vladimir putin

Ukraine: जेलेंस्की से मिले जापानी पीएम, निर्दोषों के नरसंहार पर गुस्साए किशिदा, 47 करोड़ डॉलर के मदद की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 22 Mar 2023 03:23 PM IST
सार

संयुक्त बयान में रूस की आक्रामकता की आलोचना की गई। बयान में कहा गया कि रूस की आक्रामकता अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, जो कि न्याय पर आधारित है, उसका उल्लंघन करती है। साथ ही यह यूएन चार्टर के मूलभूत सिद्धांत खासकर संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, का भी उल्लंघन है। 

japan pm fumio kishida meet ukraine president zelenskyy target russia vladimir putin
यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले जापान के पीएम - फोटो : ANI

विस्तार

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के दौरे पर रहे। इस दौरान मंगलवार को उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से कीव में मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की, जिनमें रूस के यूक्रेन पर हमले की निंदा की गई। बता दें कि भारत दौरे के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन दौरे पर गए थे। 


दो प्रतिद्वंद्वी देश (चीन और जापान) के नेता अपने-अपने मित्र देशों की यात्राएं संपन्न कर लौट चुके हैं। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एटमी जंग न छेड़ने के संकल्प के साथ साझा घोषणा पत्र पर दस्तखत किए, वहीं जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलकर यूक्रेन को 47 करोड़ डॉलर की मदद देश के ऊर्जा-उद्योग क्षेत्र में पुनर्निर्माण के लिए देने की घोषणा की। किशिदा ने बूचा शहर का दौरा कर रूसी सेना के नरसंहार का शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए गुस्सा जताया।


रूस की आक्रामकता का विरोध
बयान में कहा गया कि रूस की आक्रामकता अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, जो कि न्याय पर आधारित है, उसका उल्लंघन करती है। साथ ही यह यूएन चार्टर के मूलभूत सिद्धांत खासकर संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता, का भी उल्लंघन है। बयान में कहा गया कि यह यूरो अटलांटिक क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए सीधा खतरा है ही, साथ ही हिंद प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरनाक है। 

ये भी पढ़ें- Japan: जापानी पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 की बैठक के लिए किया आमंत्रित, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

जापान के पीएम के दौरे की टाइमिंग अहम
फुमियो किशिदा और वोलोदिमिर जेलेंस्की दोनों देशों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के जिन क्षेत्रों पर कब्जा किया है, उन्हें मान्यता ना दी जाए और रूस यूक्रेन के पूरे क्षेत्र से सैनिकों की वापसी करे। संयुक्त बयान में यूक्रेन के रिहायशी, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा  केंद्रों पर रूस के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री ऐसे समय यूक्रेन के दौरे पर गए, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस के दौरे पर गए थे। जापान में मई में जी7 सम्मेलन होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति भी शिरकत कर सकते हैं। 

यूक्रेन दौरे के बाद जापान के प्रधानमंत्री पोलैंड पहुंच गए हैं। जहां वह पोलैंड के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 

कीव क्षेत्र में रूसी ड्रोन हमला, 3 मौतें
यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार सुबह बताया कि कीव क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढांचे पर रात भर रूस ने ड्रोन हमले किए। इन हमलों में 3 लोग मरे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed