विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Jaishankar meets Namibias DPM discusses advancing bilateral ties in various fields

S Jaishankar: नामीबिया की उप-प्रधानमंत्री से मिले जयशंकर; द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, विंडहोक (नामीबिया) Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 05 Jun 2023 07:07 PM IST
सार

जयशंकर केप टाउन से तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को नामीबिया की राजधानी पहुंचे। विंडहोक पहुंचने पर देश के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग उप मंत्री जेनेली मातुंडु ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Jaishankar meets Namibias DPM discusses advancing bilateral ties in various fields
S Jaishankar, Netumbo Nandi-Ndaitwah - फोटो : Twitter/Dr. S Jaishankar

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को नामीबिया के उपप्रधानमंत्री नेतुम्बो नंदी-नदैत्वह के साथ बैठक की। नेतुम्बो नामीबिया के विदेश मंत्री भी हैं। दोनों की बैठक में ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, परिवहन और संपर्क, डिजिटल, फर्माश्यूटिकल्स, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। जयशंकर ने नेतुम्बो के साथ भारत और नामीबिया के बीच पहले संयुक्त सहयोग आयोग की सह-अध्यक्षता की।

रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि नेतुम्बो के साथ उपरोक्त क्षेत्रों के साथ ही संस्कृति के क्षेत्र में द्विपक्षीय रिश्तों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही वन्यजीव सहयोग और पर्यावरण अनुकूल पर्यटन पर भी बातचीत की। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हमारे दृष्टिकोण समान हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। इससे पहले, जयशंकर और नेतुम्बो के बीच वन टू वन बातचीत भी हुई। दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी होनी है।

जयशंकर ने ट्वीट किया, एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, ट्रांसपोर्ट और कनेक्टिविटी, डिजिटल, फार्मास्यूटिकल्स, फूड सिक्योरिटी, साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हमारी चर्चा हुई। इसके अलावा वन्यजीव सहयोग और पर्यावरण पर्यटन भी बात हुई। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हमारे दृष्टिकोण समान हैं जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारे काम को आगे बढ़ाते हैं।

नामीबिया की विदेश मंत्री दी नदेतवाह ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक से पहले जयशंकर के साथ बातचीत की। जयशंकर केप टाउन से तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को नामीबिया की राजधानी पहुंचे। विंडहोक पहुंचने पर देश के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग उप मंत्री जेनेली मातुंडु ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
 

नामीबिया की यात्रा पर रविवार को विंडहोक पहुंचे जयशंकर भारतीय समुदाय को संबोधित किया। जयशंकर ने कहा कि भारत का उत्थान अटल है। भारत के मजबूत आर्थिक विकास, विदेश में इसके मजबूत संबंधों और दुनिया भर में प्रवासियों के समर्थन का हवाला देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि देश विश्व में अपना स्थान बना रहा है। जयशंकर ने कहा कि कई मायनों में भारत अब कहीं अधिक सक्षम देश है, कहीं अधिक आत्मविश्वास वाला देश है और इस तरह दुनिया भर में उसकी अधिक पहचान है। उन्होंने कहा कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और इस बात से सचेत भी है कि आगे अधिक चुनौतियां हैं। जयशंकर ने कहा, विदेश में मजबूत रिश्तों और अच्छे, गर्वित प्रवासी भारतीयों के योगदान तथा घर में विकास के साथ हम बहुत स्पष्ट हैं कि भारत का उत्थान रुकने वाला नहीं है।

भारतीय समुदाय की सराहना की
भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को देश की छवि का विदेश में लाभ मिलता है और भारत को दूसरे देशों में भारतीय समुदाय की छवि से फायदा होता है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा, हमने उनके साथ ऐतिहासिक संबंधों, दोस्ती नई अभिव्यक्तियों को साझा किया। साथ ही भारत की प्रगति और विदेश में रहने वाले भारतीयों पर इसके प्रभाव की चर्चा की। 

भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश...

 विदेश मंत्री ने आगे कहा, आज हम सबसे अधिक आबादी वाला देश हैं, हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और उम्मीद है कि हम बहुत जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। आज दुनिया में भारत की जो स्थिति बन रही है वह कुछ ऐसा है कि जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें