Hindi News
›
World
›
Israeli rescue service says shooting in Jerusalem synagogue
{"_id":"63d427c203865e03ce712998","slug":"israeli-rescue-service-says-shooting-in-jerusalem-synagogue-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: यरुशलम में पूजास्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बताया आतंकी हमला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: यरुशलम में पूजास्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, 10 घायल, पुलिस ने बताया आतंकी हमला
वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, यरुशलम
Published by: देव कश्यप
Updated Sat, 28 Jan 2023 03:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से के पड़ोस में एक पूजा स्थल के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर पहुंचे और गोलियां चला दीं।
इस्राइल की राजधानी यरुशलम के बाहरी इलाके नेवे याकोव (Neve Yaakov) स्ट्रीट पर एक पूजा स्थल में शुक्रवार को गोलीबारी की खबर सामने आई। इस्राइली बचाव सेवा ने बताया कि यरुशलम के पूजा स्थल में गोलीबारी हुई है। इस घटना में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है और करीब 10 लोग घायल हैं। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना रात 8:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई।
Visuals from the spot on the outskirts of Jerusalem where a shooting incident has left 7 people dead so far along with leaving 10 people wounded.
गोलीबारी एक आतंकवादी हमला: पुलिस
यह हमला फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इस्राइली सैनिकों द्वारा नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह गोलीबारी एक 'आतंकवादी हमला' है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी शुक्रवार शाम को पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से में हुई।
पुलिस ने बंदूकधारी को मार गिराया
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी कार से पूर्वी यरुशलम के उत्तरी हिस्से के पड़ोस में एक पूजा स्थल के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर पहुंचा और गोलियां चला दीं। पुलिस ने बंदूकधारी का पता लगाया और उसे गोली मार दी। उन्होंने कहा कि हमले में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल जब्त कर ली गई है। मैगन डेविड एडोम (एमडीए) बचाव सेवा ने कहा कि उसके चिकित्सकों ने घटनास्थल पर पांच पीड़ितों को मृत घोषित कर दिया। एमडीए स्टाफ ने कहा कि 70 साल की एक महिला और 20 साल के एक युवक की हालत की हालत गंभीर है और 14 साल के एक लड़के की हालत मध्यम रूप से गंभीर है। घायलों को हदासाह माउंट स्कोपस अस्पताल ले जाया गया।
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Galant) जल्द ही इस्राइल रक्षा बल (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ, इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक विशेष स्थिति आकलन बैठक करेंगे।
इस्राइली कमांडो की कार्रवाई के दौरान 9 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि जेनिन के उत्तरी वेस्ट बैंक शहर में गुरुवार को इस्राइली सेना और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ था। इस कार्रवाई में एक बुजुर्ग महिला सहित नौ फिलिस्तीनियों को इस्राइली बलों द्वारा मार दिया गया था। इन झड़पों में किसी भी इस्राइली सैनिक को चोट नहीं आई थी।
विज्ञापन
इस्राइली सेना ने कहा कि उसने इस्लामिक जिहाद सशस्त्र समूह के सदस्यों को हिरासत में लेने के लिए जेनिन में विशेष बलों को भेजा था, जिन पर कई बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और उसकी योजना बनाने का संदेह था। इसको लेकर छापा मारा गया था, लेकिन इस बीच सैनिकों और बंदूकधारियों के बीच भीषण संघर्ष छिड़ गया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि दो मृत नागरिकों में एक पुरुष और एक महिला शामिल थे। इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया कि अचानक हमले ने इस्लामिक जिहाद के लोगों को निशाना बनाया जो कथित तौर पर इस्राइली सैनिकों और नागरिकों पर हमलों में शामिल थे। इस बीच रक्षा मंत्री गैलेंट ने आरोप लगाया कि हमले में मारे गए लोग इस्राइल में आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे थे।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस साल इस्राइली सेना द्वारा मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या 29 हो गई है। इन सब में उग्रवादी, इस्राइली लोगों पर हमला करने वाले और अन्य विद्रोही शामिल हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या को देखा जाए तो गुरुवार को वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के लिए एक साल में सबसे घातक दिन था।
इस्लामिक जिहाद ने बदला लेने की शपथ ली
इस्लामिक जिहाद ने अपने प्रवक्ता के साथ बहुत जल्द बदला लेने की शपथ ली है। प्रवक्ता तारिक सल्मी ने कहा कि हमारे लोग हर जगह हैं और पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही अगले टकराव के लिए इच्छुक हैं। गाजा पट्टी को नियंत्रित करने वाले फिलिस्तीनी समूह हमास के उप नेता सालेह अल-अरौरी ने शपथ ली है कि इस्राइल जेनिन नरसंहार के लिए कीमत चुकाएगा। वहीं, फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने प्रतिक्रिया में इस्राइली सुरक्षा बलों के साथ चल रहे समन्वय को निलंबित कर दिया है। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आधी रात के बाद गाजा पट्टी से इस्राइली क्षेत्र की ओर दो रॉकेट दागे गए, जिन्हें इस्राइल की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया। सेना ने कहा कि इस्राइल ने हमास और इस्लामिक जिहाद के हथियारों के ठिकानों पर हवाई हमले किए।
अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा की
व्हाइट हाउस ने पूजा स्थल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका जीवन के नुकसान से स्तब्ध और दुखी है। एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले को 'जघन्य' करार दिया। उन्होंने कहा कि हम यरुशलम में एक पूजा स्थल में शुक्रवार शाम हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और आठ निर्दोष पीड़ितों की हत्या सहित जनहानि से स्तब्ध और दुखी हैं। जीन-पियरे ने कहा कि अमेरिका इस्राइल सरकार और लोगों को अपना पूरा समर्थन देगा।
दुखद रूप से यह हमला अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस पर हुआ, जब दुनिया भर में होलोकॉस्ट में खोए लोगों की स्मृति को याद किया जाता है। व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को घायलों की सहायता करने और इस भयानक अपराध के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए इस्राइल के समकक्षों के साथ तत्काल संपर्क करने का निर्देश दिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह दिल दहला देनेवाली घटना है। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हिंसा के इस जघन्य कृत्य में मारे गए और घायल हुए लोगों के साथ हैं।
भारत ने हमले की निंदा की
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी आतंकी हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हम यरुशलम में पिछली रात हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।