Hindi News
›
World
›
Israel passes new law shielding PM Netanyahu from being removed amid protests against judicial changes
{"_id":"641ce7bc6b9638c72803f3a4","slug":"israel-passes-new-law-shielding-pm-netanyahu-from-being-removed-amid-protests-against-judicial-changes-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Israel: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बचाने के लिए कानून पारित, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel: पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बचाने के लिए कानून पारित, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 24 Mar 2023 05:44 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नया कानून इस्राइली नेता को शासन करने से अयोग्य करार दिए जाने से बचाएगा। उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को अनुपयुक्त समझे जाने पर कानूनी बदलाव किए जा सकेंगे।
इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
- फोटो : PTI
इस्राइल की संसद ने गुरुवार को न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित कई विवादित कानूनों में से पहले कानून को पारित किया। संसद से यह कानून ऐसे समय पारित हुआ, जब सड़कों पर इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा, अब देश निरंकुशता की ओर बढ़ेगा।
बहरहाल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के गठबंधन ने कानून को मंजूरी दे दी है। यह कानून 120 सीटों वाली केसेट (संसद) में 61-47 मतों से पारित हो गया। नया कानून इस्राइली नेता को शासन करने से अयोग्य करार दिए जाने से बचाएगा। उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को अनुपयुक्त समझे जाने पर कानूनी बदलाव किए जा सकेंगे। न्यायिक नियुकि्तयों के अलावा इसमें संसद को यह अधिकार मिलेगा कि पसंद न आने पर वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलट सकेगी। इसी के विरुद्ध प्रदर्शन और उग्र हो गए हैं।
इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री येर लापिद ने सरकार के इस कदम की आलोचना की और इसे अपमानजनक और भ्रष्ट कानून करार दिया है। लापिद ने कहा कि नेतन्याहू सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। बता दें, लंबे समय से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को नजरअंदाज करते हुए नेतन्याहू ने कथित तौर पर इस्राइल की न्यायपालिका को कमजोर करने की अपनी विवादास्पद योजनाओं को आगे बढ़ाया है।
बीते दिनों पीएम नेतन्याहू ने बिल में नरमी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि वह समाधान तक पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं और दूसरे पक्षों की चिंताओं पर विचार कर रहे हैं। हम पहले ही बदलाव कर चुके हैं। यह बिल न्यायाधीशों की नियुक्ति में सरकार को अधिक शक्ति प्रदान करेगा, जिसका इस्राइल के लोग विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार का यह कदम न्यायपालिका को कमजोर करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।