लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Israel: Knesset speaker said- terrorists should punished, India will come on a 4-day tour

Israel: मुंबई हमले पर नेसेट स्पीकर ने कहा- आतंकियों को भारी कीमत चुकानी चाहिए, 4 दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला Published by: जलज मिश्रा Updated Thu, 30 Mar 2023 04:39 PM IST
सार

आमिर ओहाना ने पिछले साल दिसंबर में नेसेट स्पीकर का पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद 31 मार्च को वे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर भारत आ रहे हैं।

Israel: Knesset speaker said- terrorists should punished, India will come on a 4-day tour
Amir Ohana - फोटो : Social Media

विस्तार

इस्राइली संसद के अध्यक्ष ने भारत दौरे से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2008 मुंबई हमले के योजनाकारों को इसकी भारी कीमत चुकानी चाहिए। दोनों देशों के लिए आतंकवाद चिंता का विषय है। 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी विश्वासपात्र आमिर ओहाना ने पिछले साल दिसंबर में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद 31 मार्च को वे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस्राइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी  शिन बेट के पूर्व अधिकारी ओहाना ने आतंकवाद के खतरे को एक साझा चिंता बताते हुए कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए सभी प्रगतिशील देशों को एक साथ आने की जरूरत है।

स्पीकर ने कहा- इस्राइली भी हमले में मरे

ओहाना ने कहा कि भारत और इस्राइल दोनों ही आतंकवाद की समस्या का सामना करते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई एक संयुक्त लड़ाई है। ओहाना ने बताया कि हमें 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले याद हैं, जिसमें 207 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई थी, इनमें से 178 भारतीय थे। मारे गए विदेशियों में दुर्भाग्य से इस्राइली और यहूदी भी थे, जो चबाड हाउस आए थे।

भारत और इस्राइल में समानताएं

नेसेट स्पीकर ने कहा कि यह न केवल भारत पर बल्कि यहूदियों और हर जगह मुक्त लोगों पर भी हमला था। उन्होंने कहा कि यह भारत और इस्राइल के साझा मूल्यों पर हमला था। लश्कर-ए-तैयबा को इसकी भारी कीमत चुकानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख विकासशील शक्ति है। जिसमें कई चीजें इस्राइल के साथ समान हैं और नेसेट के किसी भी अध्यक्ष ने कभी भी देश का दौरा नहीं किया है। ओहाना ने कहा कि मैंने सोचा कि ऐसा करने का समय आ गया है। मेरे लिए देशों, संसदों और लोगों को एक साथ लाना महत्वपूर्ण है, जिनमें बहुत कुछ समान है।

ओहाना ओम बिरला के साथ दोनों संसदों के बीच एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, ताकि दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान को सुगम बनाया जा सके और उनकी यात्रा के दौरान संसदीय, राजनीतिक और आर्थिक बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की जा सके। उनके साथ कानूनविद माइकल बिटन और इजराइल-भारत अंतर-संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष अमित हलेवी भी होंगे। ओहाना यात्रा को दोनों देशों के नागरिकों के लाभ के लिए विशेष रूप से देशों के बीच और विशेष रूप से संसदों के बीच सहयोग को मजबूत करने और मजबूत करने के लिए एक और कदम के रूप में देखता है।

चबाड हाउस भी जाएंगे स्पीकर

प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेगा। वे मुंबई के चबाड हाउस भी जाएंगे, जहां दिवंगत लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे। चार दिवसीय यात्रा के दौरान नेसेट स्पीकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। 

विज्ञापन

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed