विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Islamabad high court Hearing on Imran khan al kadir trust

Imran Khan: पाक अदालत ने इमरान की जमानत तीन दिन के लिए बढ़ाई, कोर्ट परिसर में रही कड़ी सुरक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: जलज मिश्रा Updated Wed, 31 May 2023 04:35 PM IST
सार

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत बुधवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी।

Islamabad high court Hearing on Imran khan al kadir trust
Imran Khan - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जमानत बुधवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी और उन्हें संबंधित जवाबदेही अदालत का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने जारी किया।



वहीं हाईकोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है, साथ ही उनके सुरक्षाकर्मी बुलेटप्रूफ शील्ड लिए हुए हैं।


दो अतिरिक्त जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई
इस्लामाबाद हाईकोर्ट देश की राजधानी में आयोजित रैली के दौरान धारा 144 के उल्लंघन मामले के साथ-साथ नौ मई को हुईं हिंसा की घटनाओं के मामले में खान की दो अतिरिक्त जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई करेगा। इसके अलावा कोर्ट बुधवार को इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगा। बुशरा बीबी पर भी अल कादिर ट्रस्ट मामले में केस दर्ज है। 

100 से अधिक केस दर्ज
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 12 मई को पीटीआई प्रमुख को 15 मई तक सभी दर्ज मामलों में गिरफ्तार न करने से रोकने के लिए निर्देश जारी किए थे। हालांकि, कोर्ट ने सुनवाई में 31 मई तक गिरफ्तारी पर प्रतिबंध लगा दिया था। बता दें, पाकिस्तानी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि, उनकी पत्नी के खिलाफ तोशखाना और अल कादिर ट्रस्ट मामले में केस दर्ज है।

यह है अल कादिर ट्रस्ट मामला
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने पिछले दिनों इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीवी और इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जुड़े कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामला अल कादिर ट्रस्ट विश्वविद्यालय से जुड़ा है। आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के कुछ अन्य नेताओं के साथ मिलकर अल-कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ट्रस्ट का गठन किया था। इसका उद्देश्य पंजाब के सोहावा जिला झेलम में 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करने के लिए 'अल-कादिर विश्वविद्यालय' स्थापित करना था। ट्रस्ट के कार्यालय के पते का उल्लेख "बनी गाला हाउस, इस्लामाबाद" के रूप में किया गया है।

इमरान खान पर आरोप है कि इस विश्वविद्यालय के लिए इमरान और उनकी पत्नी ने एक रेशिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी तरीके से हड़प ली। इसके लिए दोनों ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज को धमकी भी दी थी। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात भी सामने आई थी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य पीटीआई नेताओं पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगा है।

विज्ञापन

नौ मई को यह हुई थी हिंसा
पाकिस्तान सरकार के आदेश पर नौ मई को खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने जिन्ना हाउस, मियांवाली एयरबेस, आईएसआई भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी। रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय पर भी भीड़ ने हमला किया था। पुलिस के अनुसार, हिंसा में करीब 10 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पीटीआई का दावा है कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में उनके पार्टी के करीब 40 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इसके बाद कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिनमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल थे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें