लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Iraqi YouTuber Murder Honour killing of 22 year old influencer Tiba al Ali by Her Father sparks anger in Iraq

Iraq: भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर छोड़ा था परिवार, गुस्साए पिता ने यूट्यूबर बेटी की ही कर दी हत्या

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बगदाद Published by: संजीव कुमार झा Updated Mon, 06 Feb 2023 10:14 AM IST
सार

तिबा अल-अली एक YouTuber थीं जो अक्सर तुर्की में  अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो पोस्ट करती थी। उनके वीडियो में नियमित रूप से उनके मंगेतर भी दिखाई देते हैं।

इराकी यूट्यूबर टीबा अल-अली
इराकी यूट्यूबर टीबा अल-अली - फोटो : Social Media

विस्तार

इराक में एक 22 साल की यूट्यूबर टीबा अल-अली को उसी के पिता ने 31 जनवरी को दिवानिया प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी।  गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि भी कर दी है।  टीबा अल-अली की हत्या के बाद इराक में लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों में इस बात की भी नाराजगी  है कि देश अभी भी "ऑनर" किलिंग के मुद्दे का सामना कर रहा है। 



जानें क्या है मामला?
दरअसल, टिबा अल- अली तुर्किए में रहती थीं और इराक आई हुई थीं। इसी दौरान पिता से उसकी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि उसके पिता उसके तुर्किए (Turkey) में अकेले रहने के फैसले से नाखुश थे और वह अली को तुर्किये जाने से रोकना चाहते थे। उसे सोशल मीडिया से भी दूरी बनाने के लिए कह रहे थे लेकिन टिबा ने इनकार कर दिया और एक बार फिर से तुर्किये जाने का फैसला कर लिया। फिर क्या था पिता अली के इस फैसले को सुनते ही आगबबूला हो गए और फिर पिस्टल से गोली मारकर अपनी बेटी की हत्या कर दी।


अली ने भाई के उत्पीड़न से परेशान होकर छोड़ा था परिवार
मानवाधिकार कार्यकर्ता हाना एडवर ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि, अली द्वारा दी गई वॉयस रिकॉर्डिंग के अनुसार उसने अपना परिवार इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसके भाई ने यौन उत्पीड़न किया था। उसे बार-बार परेशान करता था। इराकी ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी आरोप की सूचना दी।  

साल 2017 में अपने परिवार के साथ तुर्किए गई थी
एक पुलिस सूत्र के अनुसार, 2017 में, वह अपने परिवार के साथ तुर्किए गई थी, लेकिन उनके साथ घर वापस जाने के बजाय वहीं रहने का फैसला किया। उसकी मौत ने सोशल मीडिया पर इराकियों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है, जिससे उसकी हत्या के लिए न्याय की मांग के लिए रविवार को बगदाद में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;