विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   indira gandhi murder celebrate by khalistani in canada reaction of high commission in india

Canada: इंदिरा गांधी की हत्या का खालिस्तानियों ने मनाया जश्न, शर्मनाक करतूत पर उच्चायुक्त ने कही बड़ी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंटारियो Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 08 Jun 2023 03:07 PM IST
सार

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से आतंकियों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसी ऑपरेशन के विरोध में इंदिरा गांधी की उन्हीं के गार्ड्स द्वारा हत्या कर दी गई थी।

indira gandhi murder celebrate by khalistani in canada reaction of high commission in india
कनाडा में निकाली गई झांकी का दृश्य - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कनाडा में खालिस्तानियों की एक और शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में एक झांकी निकाली गई। इस झांकी में एक झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या वाली घटना को भी शामिल किया गया था। झांकी में इसे बदला बताया गया था। इस झांकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और भारतीय यूजर्स इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी इसकी आलोचना की है।


कांग्रेस ने विदेश मंत्री से की ये मांग
कनाडा की झांकी में इंदिरा गांधी की हत्या की घटना को शामिल करने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मांग की है वह इस मामले को कनाडा की सरकार के सामने मजबूती से उठाएं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा सरकार की आलोचना की और कहा कि वहां अलगाववादियों, कट्टरपंथियों को संरक्षण दिया जा रहा है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है बल्कि यह देश के इतिहास के सम्मान और एक प्रधानमंत्री की हत्या से उपजे दर्द की बात है। देवड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी विदेश मंत्री से इस मामले को कनाडा की सरकार के सामने मजबूती से उठाने की मांग की। 


ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में की गई थी इंदिरा गांधी की हत्या
बता दें कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 में नई दिल्ली स्थित आवास पर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर से आतंकियों को निकालने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था। इसी ऑपरेशन के विरोध में इंदिरा गांधी की उन्हीं के गार्ड्स द्वारा हत्या कर दी गई थी। अब कनाडा में खालिस्तानी उस घटना को बदले का नाम देकर सेलिब्रेट करते दिखाई दिए। 
 

कनाडा के उच्चायुक्त ने की निंदा
वहीं खालिस्तानियों की इस करतूत पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कनाडा में हुए एक इवेंट के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को सेलिब्रेट करने की घटना में से मैं हैरान-परेशान हूं। कनाडा में नफरत और नफरत का महिमामंडन के लिए कोई जगह नहीं है। मैं इस तरह की घटनाओं की निंदा करता हूं।'
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें