लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Indian-origin man in UK convicted of killing father with champagne bottle in 2021

UK: पिता की हत्या का दोषी ठहराया गया भारतीय मूल का व्यक्ति, 10 फरवरी को सुनाई जाएगी सजा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 30 Jan 2023 04:47 PM IST
सार

पिछले हफ्ते शहर की ओल्ड बेली कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई, जिसके बाद आरोपी दीकन पॉल सिंह (54 वर्षीय) को ठहराया गया। उसे 10 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। 

Deekan Singh Vig
Deekan Singh Vig - फोटो : Met Police

विस्तार

उत्तरी लंदन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपने पिता की हत्या करने का दोषी ठहराया गया है। व्यक्ति ने साल 2021 में शैंपेन की बोतल से पिता की हत्या की थी। 



पिछले हफ्ते शहर की ओल्ड बेली कोर्ट में मामले पर सुनवाई हुई, जिसके बाद आरोपी दीकन पॉल सिंह (54 वर्षीय) को ठहराया गया। उसे 10 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। 


मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि उसके पिता अर्जन सिंह विग (86 वर्षीय) भी उत्तरी लंदन के साउथगेट में उसी घर में रहते थे, जहां अक्तूबर 2021 में पुलिस को बुलाया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, आपातकालीन सेवाओं के प्रयासों के बावजूद अर्जन को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है।

सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि कैसे अर्जन सिंह की लाश उनके बेटे के बेडरूम के पर्श पर पड़ी हुई थी। सिर धंसा हुआ था। इवनिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक, उनका बेटा निर्वस्त्र था और शैंपेन की लगभग 100 बोतलों से घिरा हुआ था, जिसमें खून से सनी बोतलें भी शामिल थीं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, दोषी दीकन पॉल सिंह ने कहा था, मैंने अपने पिता को मार डाला। मैंने बोलिंगर शैम्पेन की बोतल से उसके सिर पर हमला किया। दीकन अपने अकाउंटेंट पिता और जूलॉजिस्ट मां दमनजीत विग (85 वर्षीय) के साथ उनके चार बेडरूम वाले घर में करीब 40 साल तक रहा।

जब दीकन पांच साल का था यह परिवार युगांडा से ब्रिटेन चला गया था। उस समय युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने पूर्वी अफ्रीकी देश से दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों को निष्कासित कर दिया था।
विज्ञापन

कोर्ट को बताया गया कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दीकन शराब के नशे में था और उसने घटना की शाम को 500 मिलीलीटर व्हिस्की पीने की बात स्वीकार की थी। अपराध स्थल पर पुलिस ने शैंपेन की 100 बोतलें, व्हिस्की की बोतलों के 10 अमेजन डिलीवरी बॉक्स और बिस्तर पर तालिस्कर स्कॉच की एक खाली बोतल बरामद की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;