लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   Indian-origin doctor killed after carjackers run him over with his stolen Mercedes

अमेरिका: चोरों ने भारतीय मूल के डॉक्टर को उनकी ही मर्सडीज से कुचल डाला, बेबसी से देखती रह गई प्रेमिका 

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: Amit Mandal Updated Fri, 11 Mar 2022 04:53 PM IST
सार

पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। गुरुवार को पुलिस कार को बरामद करने में कामयाब रही लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। 

अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की मौत
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की मौत - फोटो : Social media

विस्तार

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 33 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर की मौत हो गई जब चोरों ने उनकी कार चुराकर भागते समय उन्हें कुचल डाला। इसकी दौरान उसकी प्रेमिका बेबसी से ये त्रासदी को देखती रही। बुधवार को सिल्वर स्प्रिंग मैरीलैंड के डॉ. राकेश रिक पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड को पैकेज देने के लिए अपनी मर्सिडीज बेंज से बाहर कदम रखा ही था कि यह हादसा हो गया।



लुटेरों का पीछा करके कार के सामने आ गए थे डॉ. पटेल 
इस दौरान मौका पाकर लुटेरे उनकी कार में सवार हो गए और फरार हो गए। डॉ. पटेल उनके पीछे दौड़े और अपनी कार के सामने आ गए। 7 न्यूज के अनुसार, चोरों ने उनकी प्रेमिका के सामने ही कार से डॉ. पटेल को रौंद डाला। एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी ने बताया कि डॉ. पटेल मेडस्टार वॉशिंगटन अस्पताल केंद्र में एक डॉक्टर थे और एक क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।


डॉ. पटेल दूसरों का ख्याल रखने वाले, सामाजिक व्यक्ति थे। उनके पिता डॉ. रजनीकांत पटेल ने एनबीसी4 वॉशिंगटन टीवी को बताया कि बिना किसी कारण के उनके बेटे की जान ले ली गई। मां चारुलत्ता पटेल ने कहा कि मैं हमेशा उसे मेरा बच्चा कहकर पुकारती थी। वह पांच बच्चों में सबसे छोटे थे, जिनमें से दो डॉक्टर हैं। पटेल की मां ने कहा कि हत्या किसलिए की? एक कार के लिए?  

हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम का एलान
वॉशिंगटन पुलिस ने हत्यारों की सूचना देने के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा की है। गुरुवार को पुलिस कार को बरामद करने में कामयाब रही, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं। डॉ. पटेल मेडस्टार अस्पताल में काम करते थे। इस अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, डॉ. राकेश पटेल के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर हम हतप्रभ हैं। उन्होंने यहां सेवा की थी, संक्रामक रोगों में फेलोशिप पूरी की और वर्तमान में क्रिटिकल केयर फेलो के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।डॉ. पटेल की बहुत कमी खलेगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;