लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   India, Sri Lanka to jointly build solar power plant in island nation

India-Srilanka: भारत-श्रीलंका मिलकर सौर ऊर्जा पर करेंगे काम, स्थापित होगा 135 मेगावाट का सोलर प्लांट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Thu, 30 Mar 2023 12:43 PM IST
सार

श्रीलंका ने 2030 तक अपनी बिजली की आवश्यकता का 70 प्रतिशत सौर ऊर्जा से उत्पन्न करने का लक्ष्य बनाया है। इस हफ्ते आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के एक नोट में कहा गया है, 'भारतीय राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और सीलोन बिजली बोर्ड ने संयुक्त रूप से दो चरणों में एक सौर ऊर्जा परियोजना को लागू करने के लिए एक समझौता किया है।'

India, Sri Lanka to jointly build solar power plant in island nation
सौर ऊर्जा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत और श्रीलंका ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के प्रयासों के तहत श्रीलंका के समुद्री तट के नजदीक स्थित पूर्वी जिले त्रिंकोमाली में दो चरणों 135 मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने का फैसला लिया है। इसपर श्रीलंका की कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है। दोनों देश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी सहयोग करेंगे। पिछले दिनों इसपर दोनों देश के बीच समझौता हुआ था। 


श्रीलंका ने 2030 तक अपनी बिजली की आवश्यकता का 70 प्रतिशत सौर ऊर्जा से उत्पन्न करने का लक्ष्य बनाया है। इस हफ्ते आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक के एक नोट में कहा गया है, 'भारतीय राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और सीलोन बिजली बोर्ड ने संयुक्त रूप से दो चरणों में एक सौर ऊर्जा परियोजना को लागू करने के लिए एक समझौता किया है।'


बयान में कहा गया है, 'इस परियोजना के पहले चरण के रूप में, 42.5 मिलियन अमरीकी डालर के कुल अनुमानित निवेश के साथ 50 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना को लागू करने और 23.6 अमरीकी डालर खर्च करने वाले संपुर से कप्पलथुरे तक 40 किलोमीटर की लंबाई के साथ 220 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करने की उम्मीद है। इसके 2024 से 2025 तक दो साल में इस चरण को पूरा करने की उम्मीद है।'

नोट में कहा गया है कि इस परियोजना के दूसरे चरण में 72 मिलियन अमरीकी डालर के कुल निवेश के तहत अतिरिक्त 85 मेगावाट के साथ एक सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का निर्माण होने की उम्मीद है। भारत सरकार ने तटीय पवन और बायोमास सहित सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने वाली बिजली उत्पादन परियोजनाओं के संचालन और सुविधा के द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने और मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed