Hindi News
›
World
›
Imran Khan says a powerful country supporting India is angry with Pakistan because of his Russia visit at Islamabad Security Dialogue news in Hindi
{"_id":"6246eba62503437eec0c4d72","slug":"imran-khan-says-a-powerful-country-supporting-india-is-angry-with-pakistan-because-of-his-russia-visit-at-islamabad-security-dialogue-news-in-hindi","type":"story","status":"publish","title_hn":"इमरान खान बोले: मेरी रूस यात्रा के चलते पाकिस्तान से नाराज है एक 'शक्तिशाली देश', स्वतंत्र विदेश नीति बहुत जरूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इमरान खान बोले: मेरी रूस यात्रा के चलते पाकिस्तान से नाराज है एक 'शक्तिशाली देश', स्वतंत्र विदेश नीति बहुत जरूरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 01 Apr 2022 09:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
69 वर्षीय इमरान खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के खिलाफ एक विदेशी साजिश का परिणाम है और उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए विदेश से पैसा आ रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
- फोटो : एएनआई (फाइल)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता बरकरार रहेगी या उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ना होगा, इसका फैसला रविवार को होगा। इससे पहले शुक्रवार को इमान ने कहा कि भारत का समर्थन कर रहा एक शक्तिशाली देश मेरी हालिया रूस यात्रा की वजह से पाकिस्तान से नाराज है।
इस्लामाबाद सुरक्षा डायलॉग को संबोधित करते हुए इमरान नो जोर दिया कि एक स्वतंत्र विदेश नीति देश के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अन्य शक्तिशाली देशों पर निर्भरता के लिए 'डिपेंडेंसी सिंड्रोम' की वजह से अपनी पूरी क्षमताओं को नहीं छू पा रहा है।
'देश के हितों की रक्षा के लिए स्वतंत्र विदेश नीति जरूरी'
उन्होंने कहा कि बिना स्वतंत्र विदेश नीति के एक देश अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा, विदेशी मदद के बदले में अन्य देशों की इच्छाओं का गुलाम बन जाने के मुकाबले अपने देश के हितों को सबसे ऊपर रखते हुए स्वतंत्र फैसले लिए जाना बहुत जरूरी है।
इसके साथ ही अमेरिका का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि एक ताकतवर देश ने ने मेरी हालिया रूस यात्रा को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वो मेरी रूस यात्रा से नाराज है लेकिन वह भारत का सहयोग कर रहा है जो रूस से तेल आयात करता है।
24 फरवरी को पुतिन से मिलने मॉस्को गए थे इमरान खान
बता दें कि इमरान खान 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने मॉस्को गए थे। इसी दिन पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमले की शुरुआत की थी, जिसे वह एक विशेष सैन्य अभियान कहते हैं। रूस का यूक्रेन पर यह हमला अभी भी जारी है और संकट की स्थिति बनी हुई है।
इससे पहले बुधवार को ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के कार्यवाहक दूत को समन किया था। उन्गें एक धमकी भरे पत्र और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के खिलाफ विदेश से वित्तपोषित एक कथित साजिश को लेकर पेश होने के लिए कहा गया था।
विज्ञापन
भारत एक खुद्दार कौम, उसके पासपोर्ट की दुनिया में इज्जत
इसके अलावा शुक्रवार को एक चैनल को दिए साक्षात्कार में इमरान खान ने भारत को एक खुद्दार कौम बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका और चीन के बीच शीत युद्ध चलता रहा, भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया। आज भारत की विदेश नीति की वजह से दुनिया भर में उसके पासपोर्ट की एक कीमत है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पैसों के लिए एक पक्ष से दूसरे पक्ष की ओर आता-जाता रहा। आज हमारे पासपोर्ट का कोई सम्मान नहीं रह गया है।
इमरान ने समय पूर्व चुनाव आयोजित करने का दिया संकेत
प्रधानमंत्री खान ने यह भी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद समय से पहले चुनाव करवाए जा सकते हैं, यह एक अच्छा विचार है। उन्होंने दोहराया कि हमारी सरकार को हटाने के लिए विपक्ष एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। इस बात का संकेत भी दिया कि देश में चुनाव समय से पहले करवाए जा सकते हैं। इससे पहले विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से इमरान के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पीकर से जल्दी ही अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराए जाने की मांग की। दरअसल, इमरान ने गुरुवार को कहा था कि यदि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लेता है, तो वे सदन भंग कर नए चुनाव की घोषणा करने के लिए तैयार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।