वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, क्वेर्नावाका
Published by: Trainee Trainee
Updated Tue, 03 Sep 2019 09:57 AM IST
सोमवार को मैक्सिको के क्वेर्नावाका में एक बस स्टेशन पर बंदूकधारियों द्वारा हमले में पांच लोग मारे गए और जबकि एक अन्य घायल हो गया। मेक्सिको का क्वेर्नावाका एक सुंदर शहर है जो पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है।
मोरेलोस राज्य के सुरक्षा आयोग ने बताया कि बंदूकधारियों ने योजना के तहत पांच पीड़ितों को निशाना बनाया। बंदूकधारी ने सिटी सेंटर के पास एस्ट्रेला डी ओरो बस स्टेशन पर गोलीबारी की।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बंदूकधारियों ने बस में सवार तीन लोगों और एक-एक व्यक्ति की हत्या प्रतीक्षालय एवं शौचालय में की। अधिकारियों के अनुसार मोरेलोस में कम से कम पांच मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह सक्रिय हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर आए दिन हिंसक झड़प होती रहती हैं।
मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमलावर विशेष रूप से पीड़ितों को निशाना बना रहे थे, वे टर्मिनल पर हमले को अंजाम नहीं दे रहे थे।
गौरतलब है कि सरकार ने मादक तस्करों से निपटने के लिए 2006 में सेना की तैनाती की थी लेकिन इसके बाद से मेक्सिको में हिंसा की घटनाएं और बढ़ गईं। वर्ष 2006 से अबतक 2,50,000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है।
विस्तार
सोमवार को मैक्सिको के क्वेर्नावाका में एक बस स्टेशन पर बंदूकधारियों द्वारा हमले में पांच लोग मारे गए और जबकि एक अन्य घायल हो गया। मेक्सिको का क्वेर्नावाका एक सुंदर शहर है जो पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है।
मोरेलोस राज्य के सुरक्षा आयोग ने बताया कि बंदूकधारियों ने योजना के तहत पांच पीड़ितों को निशाना बनाया। बंदूकधारी ने सिटी सेंटर के पास एस्ट्रेला डी ओरो बस स्टेशन पर गोलीबारी की।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार बंदूकधारियों ने बस में सवार तीन लोगों और एक-एक व्यक्ति की हत्या प्रतीक्षालय एवं शौचालय में की। अधिकारियों के अनुसार मोरेलोस में कम से कम पांच मादक पदार्थ तस्करी के गिरोह सक्रिय हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर आए दिन हिंसक झड़प होती रहती हैं।
मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमलावर विशेष रूप से पीड़ितों को निशाना बना रहे थे, वे टर्मिनल पर हमले को अंजाम नहीं दे रहे थे।
गौरतलब है कि सरकार ने मादक तस्करों से निपटने के लिए 2006 में सेना की तैनाती की थी लेकिन इसके बाद से मेक्सिको में हिंसा की घटनाएं और बढ़ गईं। वर्ष 2006 से अबतक 2,50,000 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है।