Hindi News
›
World
›
Gun attacks kill people in Tel Aviv Israel
{"_id":"62435123d946d415d67d5cf8","slug":"gun-attacks-kill-people-in-tel-aviv-israel","type":"story","status":"publish","title_hn":"इस्राइल: तेल अवीव में फायरिंग में पांच लोगों की मौत, मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने दो जगहों पर चलाईं गोलियां","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
इस्राइल: तेल अवीव में फायरिंग में पांच लोगों की मौत, मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने दो जगहों पर चलाईं गोलियां
एएनआई, तेल अवीव
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 30 Mar 2022 01:34 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की है। जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है।
इस्राइल का झंडा। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
इस्राइल में पिछले सात दिनों में तीसरी बार हुए एक हमले में तेल अवीव के निकट पांच लोगों की गोलीबारी से मौत हो गई। इसके साथ ही हाल में इस तरह के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कड़े संदेश में इस तरह के हमलों से ‘सख्ती से’ निपटने का संकल्प जताया। हमलों के बाद से इस्राइल की पुलिस अलर्ट पर है।
बेनेट ने कहा, इस्राइल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। हम दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे। उन्होंने संकल्प जताया, ‘वे हमें यहां से नहीं हटाएंगे, हम जीतेंगे।’ पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक में दो अलग-अलग इलाकों में हुई। बताया जाता है कि पीड़ितों में एक पुलिस भी अधिकारी है, जिसने हमलावर को रोकने की कोशिश की।
प्रधानमंत्री बेनेट ने बनी ब्रैक और रमत गन में आतंकी हमलों की घटनाओं पर चर्चा के लिए एक बैठक की और बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की मंत्रिस्तरीय समिति की बैठक बुलाई। बेनेट ने कहा, यह इस्राइल के लिए मुश्किल वक्त है और हम आतंकवाद की लहर से निपट रहे हैं। इस्राइल राष्ट्र के यहूदियों से नफरत करने वाले लोग ही आतंकियों को उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाते हैं।
इस तरह हुआ हमला
आतंकी हमले के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिनमें हमलावर राइफल से लैस एक स्टोर में प्रवेश करते हैं और एक युवक पर गोलियां चलाते हैं। इसके बाद हमलावर ने बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्त पर निशाना साधा, लेकिन निशाना चूक गया और फिर उसने एक गुजरती कार पर गोली चला दी। शुरुआती गोलीबारी के बाद कार रुक गई, तभी हमलावर ने कार के करीब आकर खिड़की से चालक पर गोली चला दी।
भारत ने की निंदा
विदेश मंत्रालय के अरिंदम बागची ने कहा कि भारत, इस्राइल में आतंकी हमलों की निंदा करता है और वहां हुई आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान जाने पर संवेदना व्यक्त करता है। हमले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि भारत इन हमलों की निंदा करता है। इससे पहले कल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस्राइली रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज से फोन वार्ता में आतंकी हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जताई। उन्होंने कहा, आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है और सभ्य दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है।
दो दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इस्राइली पैरामेडिक्स के अनुसार, यह घटना तेल अवीव के पूर्व में सेंट्रल सिटी बन्नी ब्राक में हुई है। हालांकि घटना की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह गोलीबारी हदेरा शहर में हुई गोलीबारी के दो दिन बाद हुई, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी। इससे एक सप्ताह पहले दक्षिणी शहर बेर्शेबा में एक व्यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे।
विज्ञापन
हमले से आगे हिंसा होने की आशंका
सार्वजनिक जगहों पर हो रहे हमलों से चिंता जताई जा रही है कि आगे हिंसा हो सकती है। पुलिस ने कहा कि मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार एक बंदूकधारी ने दो स्थानों पर फायरिंग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इस्राइली सुरक्षा सेवाओं ने कम से कम 12 अरबी नागरिकों के घरों पर छापा मारा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पीएम बेनेट बोले- इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों की आवश्यकता
छापेमारी से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इस्राइल के अंदर हालिया हमले, जिसमें छह लोग मारे गए, एक "नई स्थिति" को चिह्नित करते हैं। इनसे निपटने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह हुए दो हमलों के हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया था और इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
कोरोना संक्रमण के कारण बेनेट की भारत यात्रा स्थगित
इससे पहले इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह होने वाली भारत यात्रा को कोरोना महामारी की वजह से स्थगित कर दी गई और इसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बेनेट की जांच में रविवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अभी वह घर पर पृथक-वास में रहकर काम कर रहे हैं। वह तीन से पांच अप्रैल के बीच भारत की यात्रा करने वाले थे। मीडिया सलाहकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तारीख तय की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।