Hindi News
›
World
›
Green Card, Country based quotas behind long wait for Indians
{"_id":"64681ba85497bf1a4e0671d3","slug":"green-card-country-based-quotas-behind-long-wait-for-indians-2023-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"ग्रीन कार्ड : भारतीयों के लिए लंबी प्रतीक्षा की वजह देश आधारित कोटा, संसद बदल सकती है निर्धारित व्यवस्था","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ग्रीन कार्ड : भारतीयों के लिए लंबी प्रतीक्षा की वजह देश आधारित कोटा, संसद बदल सकती है निर्धारित व्यवस्था
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 11 Jun 2023 01:05 AM IST
वरिष्ठ सलाहकार डगलस रैंड ने कहा कि भारत समेत चीन, मेक्सिको व फिलीपीन के लोगों के लिए ग्रीन कार्ड के लंबे और कष्टदायक इंतजार की वजह इसके आवंटन में हर देश के लिए निर्धारित कोटा व्यवस्था है।
अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाओं के निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार डगलस रैंड ने कहा कि भारत समेत चीन, मेक्सिको व फिलीपीन के लोगों के लिए ग्रीन कार्ड के लंबे और कष्टदायक इंतजार की वजह इसके आवंटन में हर देश के लिए निर्धारित कोटा व्यवस्था है। उन्होंने कहा, इसे सिर्फ संसद ही बदल सकती है। ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थायी निवास कार्ड के रूप में जाना जाता है।
वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी डगलस रैंड ने कहा कि अमेरिका में स्थायी रूप से रह रहे किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को दिए जाने वाले ग्रीन कार्ड पर वार्षिक सीमा पूरी दुनिया के लिए 2.26 लाख है जबकि रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड की वार्षिक सीमा 1.40 लाख है। उन्होंने वीजा तथा दूतावास संबंधी मुद्दों पर ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकियों से कहा कि परिवार के सदस्यों को दिए जाने वाले और रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड पर हर देश के लिए वार्षिक 7 फीसदी का कोटा है। रैंड ने एक सवाल के जवाब में कहा, यही कारण है कि भारत, चीन, मेक्सिको व फिलीपीन के लोगों को अन्य देशों के लोगों के मुकाबले लंबा इंतजार करना पड़ता है।
भारतीयों को हर साल 7 से 8 हजार ग्रीन कार्ड
भारत के नागरिकों को हर साल करीब 7,000 से 8,000 रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। इनमें प्राथमिक आवेदकों के परिवार पर निर्भर लोग भी शामिल रहते हैं। भारत के करीब 2,000 एच-1बी वीजा आवेदकों को हर साल ग्रीन कार्ड मिलते हैं। एच-1बी वीजा एक गैर आव्रजक वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को ऐसे पेशों में विदेशी कामगारों को नियुक्त करने की मंजूरी देता है जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।