लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   four people held hostage at texas synagogue in america

टेक्सास: सिरफिरे ने चार लोगों को बनाया था बंधक, एक को किया रिहा, जानिए आरोपी का पाकिस्तान से क्या है संबंध

एएनआई, टेक्सास Published by: Jeet Kumar Updated Sun, 16 Jan 2022 03:53 AM IST
सार

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कहीं वैज्ञानिक आफिया का भाई ही तो इस घटना में शामिल नहीं है।

टेक्सास में चार लोगों को बनाया गया बंधक...
टेक्सास में चार लोगों को बनाया गया बंधक... - फोटो : ani

विस्तार

अमेरिका के टेक्सास में स्थित यहूदी उपासनागृह में चार लोगों को बंधक बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेथ इस्राइल कांग्रेगेशन में इस घटना को अंजाम दिया है। अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस और एक स्वाट टीम मौजूद है। वहीं टीम ने इमारत में मौजूद व्यक्ति से संपर्क किया है। बंधकों में एक रब्बी (यहूदी धर्मगुरू) भी शामिल है। 



खबरों की मानें तो पुलिस ने कहा कि निवासियों को निकाला जा रहा है और वे लोगों को इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं इस्राइल भी इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।


पाकिस्तानी वैज्ञानिक की रिहाई की मांग
कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार, बंधक बनाने वाला पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग कर रहा है, जिसे अफगान में हिरासत में रहते हुए अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश करने का दोषी ठहराया गया था। सिद्दीकी को फिलहाल टेक्सास की संघीय जेल एफएमसी कार्सवेल में रखा गया है।

वैज्ञानिक का भाई नहीं बंधक बनाने वाला
आफिया सिद्दीकी के भाई का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने स्पष्ट किया कि बंधक बनाने वाला आफिया का भाई नहीं है, जैसा कि कई मीडिया चैनलों द्वारा बताया जा रहा है। वकील ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को कानून प्रवर्तन से कॉल आ रहे हैं और वे उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि वह बंधकों में शामिल नहीं हैं और वे शांतिपूर्ण तरीकों से अपनी बहन को मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

एक बंधक रिहा
कोलीविले पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि टेक्सास के उपासनागृह के अंदर घंटों तक बंधक बनाए गए लोगों में एक बंधक को सही सलामत छोड़ दिया गया है। कोलीविले पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि कानून प्रवर्तन ने पुष्टि की है कि अंदर अन्य लोग हैं लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एफबीआई संकट वार्ताकार आरोपी से बात कर रहे हैं।

इस्राइल स्थिति पर नजर बनाए हुए है 
इस्राइल के प्रवासी मामलों के मंत्री नचमन शाई ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि वह इस्राइल से टेक्सास स्थित कोलीविले में बेथ इस्राइल में लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा कि इस्राएल यहूदी लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है जहां यहूदी समुदाय टेक्सास के उपासनागृह में शब्बत सेवाओं के लिए इकट्ठा हुआ था। हम उनके तत्काल और सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते हैं।
विज्ञापन

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, व्हाइट हाउस आज दोपहर टेक्सास के उपासनागृह में बंधकों की स्थिति की निगरानी कर रहा है। पुलिस विभाग के के द्वारा लगातार किए गए ट्वीट्स के अनुसार, टेक्सास के उपासनागृह के आसपास एक स्वाट टीम सक्रिय है। वहीं स्थिति पर पूरी नजर बनी हुई है।

राष्ट्रपति की रहेगी नजर
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन को डलास क्षेत्र में बंधकों की बढ़ती स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। स्थिति पर पर उन्हें अपनी वरिष्ठ टीम से अपडेट मिलते रहेंगे।

कौन हैं आफिया सिद्दीकी?
आफिया सिद्दीकी को लेडी अल-कायदा के नाम से भी जाना जाता है। एक पाकिस्तानी नागरिक है। इनको 2010 में सिद्दीकी को 14 दिनों की जांच के बाद न्यूयॉर्क के एक संघीय न्यायाधीश ने 86 साल जेल की सजा सुनाई थी। एक जूरी ने उसे अमेरिकी नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों की हत्या के प्रयास के साथ-साथ अमेरिकी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ हमले का दोषी पाया था। आफिया सिद्दीकी एक पाकिस्तानी वैज्ञानिक है जिसने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और ब्रैंडिस विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। 

हालांकि पाकिस्तान में आफिया को व्यापक रूप से एक नायिका और शहीद के रूप में चित्रित किया जाता है। उनके परिवार और समर्थकों का कहना है कि 9/11 के बाद आतंक के खिलाफ युद्ध में तीन बच्चों की मां पर झूठा आरोप लगाया गया था और उन्हें बलि का बकरा बनाया गया था। 2018 में, पाकिस्तान की सीनेट ने सर्वसम्मति से सिद्दीकी की स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाई थी और उन्हें "राष्ट्र की बेटी" के रूप में संदर्भित किया गया था। वहीं अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वह 9/11 के सरगना के साथ एक खतरनाक आतंकवादी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;