Hindi News
›
World
›
Former Pak Pm Imran Khan condemns PTI leader Fawad Chaudhry arrest says efforts are on to silence me
{"_id":"63d37a55051e56411e4d2828","slug":"former-pak-pm-imran-khan-condemns-pti-leader-fawad-chaudhry-arrest-says-efforts-are-on-to-silence-me-2023-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: इमरान खान ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की निंदा की, बोले- मुझे चुप कराने की हो रही कोशिश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: इमरान खान ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की निंदा की, बोले- मुझे चुप कराने की हो रही कोशिश
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 27 Jan 2023 11:13 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाक मीडिया के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि देश की न्यायपालिका को मौजूदा स्थिति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और जिन लोगों ने फवाद को अदालत के सामने पेश नहीं किया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करने और चुप कराने की कोशिश की जा रही है। उनका यह बयान पीटीआई नेता फवाद चौधरी की गिरफ्तारी के बाद आया। हालांकि, खान ने कहा कि उन्हें मौत या हिरासत से डर नहीं लगता, क्योंकि उन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है।
पाक मीडिया के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष खान ने फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि देश की न्यायपालिका को मौजूदा स्थिति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और जिन लोगों ने उन्हें अदालत के सामने पेश नहीं किया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का जिस तरीके से नेतृत्व किया जा रहा है, उससे देश का भविष्य खरते में दिख रहा है। उन्होंने देश के लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान के लोग इसकी विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी हैं। देश को न्याय के सिद्धांत के तहत चलाने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खान ने कहा कि फवाद चौधरी को मुंशी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया, जो कि कोई अपराध नहीं था। जिन लोगों ने उन्हें अदालत में पेश नहीं किया, उन्हें कानून के इस उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
फवाद चौधरी को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया
इस्लामाबाद की एक अदालत ने शनिवार को पीटीआई नेता फवाद चौधरी को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ताहिर महमूद खान के निर्देश पर चौधरी को शनिवार को काले कपड़े से सिर ढककर अदालत लाया गया था।
इमरान खान ने फवाद की पत्नी को फोन कर परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की
वहीं, इमरान खान ने फवाद की पत्नी को फोन किया और परिवार के बारे में पूछा। उन्होंने परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की और पार्टी में फवाद की भूमिका की सराहना की। बीते दिनों पाकिस्तान सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने को लेकर पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान सरकार पीटीआई प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है।
पाकिस्तान की तरक्की के लिए अल्लाह जिम्मेदारः वित्त मंत्री
गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा इस्लाम के नाम पर बनाए गए इस इकलौते देश की समृद्धि एवं विकास के लिए अल्लाह ही जिम्मेदार हैं। ग्रीन लाइन ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान की तरक्की को लेकर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, 'मेरे यकीन का कारण यह है कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था। अगर अल्लाह पाकिस्तान बना सकते हैं तो वह इसकी तरक्की और विकास के साथ इसे अमीर भी बना सकते हैं।'
विज्ञापन
33 रिक्त सीटों पर 16 मार्च को उपुचनाव
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 33 रिक्त सीट पर 16 मार्च को उपुचनाव होंगे। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। ये सभी सीटें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सांसदों द्वारा इस्तीफे के बाद रिक्त हुई हैं। आयोग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, उपचुनाव पंजाब में 12, सिंध में नौ, खैबर पख्तूनख्वा में आठ, इस्लामाबाद में तीन और बलूचिस्तान में एक सीट पर कराये जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।