लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   First protest held in Hong Kong in two years under strict rules

Hong Kong: सख्त कानून लागू होने के बाद पहली बार हुआ विरोध प्रदर्शन, नहीं मिली काले कपड़े पहनने की अनुमति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 26 Mar 2023 06:56 PM IST
सार

विरोध मार्च के आयोजकों में से एक साइरस चैन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अपनी प्रचार सामग्री और नारों को लेकर पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन अधिकारियों ने मार्च में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को काले रंग के कपड़े पहनने  की अनुमति नहीं दी थी।

First protest held in Hong Kong in two years under strict rules
हांगकांग में विरोध मार्च। - फोटो : ANI

विस्तार

हांगकांग में रविवार को त्सुंग क्वान ओ के निवासियों ने सरकार का विरोध करते हुए मार्च निकाला। इस विरोध प्रदर्शन में करीबन सौ लोग शामिल हुए। हालांकि इस दौरान करीबन 30 पुलिस अधिकारी मार्च की सख्त निगरानी करते रहे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लगाए गए सख्त प्रतिबंधों के लागू होने के बाद हांगकांग में यह पहला विरोध प्रदर्शन है। हांगकांग की स्थानीय मीडिया ने इस मार्च के बारे में जानकारी दी। 



इस वजह से निकाला विरोध मार्च
हांगकांग की मीडिया के मुताबिक, त्सुंग क्वान ओ के निवासियों के एक समूह ने मेट्रो टाउन ओनर्स कमेटी द्वारा सरकार की योजना का विरोध करने के बाद मार्च निकाला। दरअसल, सरकार ट्रीटमेंट प्लांट और एक सीमेंट प्लांट सहित कई सार्वजनिक सुविधाओं को समायोजित करने के लिए त्सुंग क्वान ओ में क्षेत्र 132 का उपयोग करना चाहती है। सरकार की इस योजना का मेट्रो टाउन ओनर्स कमेटी विरोध कर रही है। 


अधिकारियों ने नहीं दी काले कपड़े पहनने की अनुमति 
विरोध मार्च के आयोजकों में से एक साइरस चैन ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अपनी प्रचार सामग्री और नारों को लेकर पुलिस से संपर्क किया था। इस पर अधिकारियों ने मार्च में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को काले रंग के कपड़े पहनने  की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11 बजे टियू केंग लेंग स्पोर्ट्स सेंटर के बगल के एक पार्क से हुई। यहां सभी लोग इकट्ठे हुए। जिसके बाद प्रतिभागियों ने पुनर्ग्रहण परियोजना के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान बारिश भी हुई, बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने बैनरों के साथ बारिश में भी मार्च जारी रखा। बाद में त्सेंग क्वान ओ साउथ लैंडिंग में दोपहर 1 बजे से यह समाप्त हुआ। 

विकास ब्यूरो ने किया बचाव
वहीं, इन लोगों के विरोध के जवाब में वहां के विकास ब्यूरो ने कहा है कि इस परियोजना का उद्देश्य समुदाय की दैनिक जरूरतों का समर्थन करना था ।उसने यह भी कहा कि वह इलाके के निवासियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान करेगा और भूमि सुधार के पैमाने को कम करने की संभावना का अध्ययन करेगा।

सख्त कानून लागू होने के बाद पहला विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि साल 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के लागू होने के बाद से आधिकारिक रूप से किए जाने वाला पहला विरोध प्रदर्शन है। इससे पहले 5 मार्च को हांगकांग वूमेन वर्कर्स एसोसिएशन द्वारा एक विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसे एक पत्र प्राप्त करने के बावजूद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed