लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   External Affairs Minister s Jaishankar to open India Global Forum in the UAE

UAE: विदेश मंत्री जयशंकर आज करेंगे इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022 का उद्घाटन, G20 की अध्यक्षता पर भी होगी चर्चा

पीटीआई, दुबई Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Mon, 12 Dec 2022 01:30 AM IST
सार

इंडिया ग्लोबल फोरम वैश्विक प्रभाव के लिए दोनों देशों के व्यवसायों और उद्यमियों को एक साथ काम करने का अवसर प्रदान करेगा।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर - फोटो : ANI

विस्तार

विदेश मंत्री एस जयशंकर दुबई में सोमवार को इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022 का उद्घाटन करेंगे। यह पांच दिवसीय कार्यक्रम है जो भारत, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दुनियाभर से प्रमुख राजनीतिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक हस्तियों को एक साथ लाएगा।



इंडिया ग्लोबल फोरम वैश्विक प्रभाव के लिए दोनों देशों के व्यवसायों और उद्यमियों को एक साथ काम करने का अवसर भी प्रदान करेगा। जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद भारत की ओर से यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 16 दिसंबर तक दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत की वैश्विक आकांक्षाओं और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक परिदृश्यों के बीच जी20 की अध्यक्षता पर चर्चा की जायेगी।


इंडिया ग्लोबल फोरम के संस्थापक और अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज लाडवा ने कहा कि भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंधों, जलवायु, प्रौद्योगिकी, वित्त और निवेश के साथ ही यह वैश्विक आकांक्षाओं और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक परिदृश्यों के बीच जी-20 की अध्यक्षता पर चर्चा करने का अवसर भी होगा। प्रतिभागी इंडिया ग्लोबल फोरम में व्यक्तिगत रूप से भागीदारी बुक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया कई मायनों में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। चाहे वह वैश्विक आर्थिक अशांति को संबोधित करना हो या जलवायु परिवर्तन से निपटना हो। यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि राष्ट्र, व्यवसाय और प्रभावित करने वाले सामान्य आधार को तलाशें और वैश्विक प्रभाव के लिए सकारात्मक परिणामों पर काम करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;