Hindi News
›
World
›
Exploitation and abuse of foreign workers will stop in US, bill introduced to amendment in H-1B and L1 visa
{"_id":"6424f650d8caaeab19064a76","slug":"exploitation-and-abuse-of-foreign-workers-will-stop-in-us-bill-introduced-to-amendment-in-h-1b-and-l1-visa-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"H1B Visa: अमेरिका में विदेशी श्रमिकों के साथ रुकेगा शोषण व दुर्व्यवहार, वीजा में संशोधन के लिए विधेयक पेश","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
H1B Visa: अमेरिका में विदेशी श्रमिकों के साथ रुकेगा शोषण व दुर्व्यवहार, वीजा में संशोधन के लिए विधेयक पेश
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 30 Mar 2023 08:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दोनों वीजा पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल भारत-चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों की भर्ती करती हैं। दो प्रभावशाली सांसदों डिक डर्बिन और चक ग्रासली ने इस कानून को अमेरिकी संसद में रखा है। वहीं, सांसद टॉमी ट्यूबरविल, बर्नी सैंडर्स, शेरोड ब्राउन और रिचर्ड ब्लूमेंथल ने इसे समर्थन दिया है।
प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने संसद के उच्च सदन (सीनेट) में एच-1बी और एल-1 वीजा कार्यक्रमों में व्यापक बदलाव लाने और विदेशी कर्मचारियों की भर्ती में अधिक पारदर्शिता लाने के मकसद से एक द्विदलीय कानून पेश किया है। यदि यह कानून पास होता है तो भारत तथा विदेशी श्रमिकों का अमेरिका में भर्ती को लेकर न सिर्फ शोषण रुकेगा, बल्कि उनके साथ होने वाला दुर्व्यवहार भी कम होगा।
दोनों वीजा पर अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनियां हर साल भारत-चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों की भर्ती करती हैं। दो प्रभावशाली सांसदों डिक डर्बिन और चक ग्रासली ने इस कानून को अमेरिकी संसद में रखा है। वहीं, सांसद टॉमी ट्यूबरविल, बर्नी सैंडर्स, शेरोड ब्राउन और रिचर्ड ब्लूमेंथल ने इसे समर्थन दिया है। एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया कि एच-1बी, एल-1 वीजा सुधार अधिनियम से आव्रजन प्रणाली में धोखाधड़ी और दुरुपयोग कम होगा, अमेरिकी श्रमिकों और वीजा धारकों को सुरक्षा मिलेगी और विदेशी कर्मचारियों की भर्ती में अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता होगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, विधेयक में एल-1 और एच-1बी कर्मचारियों को काम पर रखने, नए वेतन, भर्ती एवं सत्यापन जरूरतों के बारे में बताने तथा एच-1बी वीजाधारकों की नियुक्ति के इच्छुक नियोक्ताओं को इन नौकरियों के बारे में जानकारी श्रम मंत्रालय की वेबसाइट पर देने का प्रस्ताव दिया गया है। बिल में एल-1 कार्यक्रम में सुधार और विदेशी सहयोगियों को सत्यापित करने में विदेश मंत्रालय से सहयोग को अनिवार्य करना प्रस्तावित है।
30 से 40 फीसदी भारतीय आईटी पेशेवरों की छंटनी का अनुमान
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी कंपनियों में हाल में कई गई छंटनी के कारण अमेरिका में भारतीयों सहित हजारों उच्च कुशल विदेशी मूल के श्रमिकों ने अपनी नौकरी खो दी है। गत नवंबर से अब तक दो लाख आईटी कर्मियों की छंटनी में से 30 से 40 प्रतिशत भारतीय आईटी पेशेवरों के शामिल होने का अनुमान हैं, जो एच-1बी या एल1 वीजा धारक हैं।
एच-1बी और एल-1 वीजा में अंतर
एच-1बी वीजा अमेरिकी कंपनियों को विशेषकर तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले पेशे में विदेशी कर्मचारियों को रखने की अनुमति देता है, जबकि एल-1 वीजा भी एक प्रकार का ‘वर्क वीजा’ है, जो देश में काम करने की इच्छा रखने वाले पेशेवरों को जारी किया जाता है। एच-1बी वीजा उस व्यक्ति को जारी किया जाता है, जो किसी अमेरिकी कंपनी से जुड़ना चाहते हैं, जबकि इसके विपरीत एल-1 वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है, जो पहले से ही किसी दूसरे देश में कंपनी द्वारा नियोजित हैं और जो केवल एक अमेरिकी कार्यालय में स्थानांतरित हो रहे हैं।
भारत में अमेरिकी विजिटर वीजा इंटरव्यू की प्रतीक्षा अवधि घटी
अमेरिका पहुंचने के इच्छुक लोगों के लिए भारत में वीजा इंटरव्यू की प्रतीक्षा अवधि 60% घटी है। वीजा सेवा के लिए अमेरिकी उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ ने कहा, मंत्रालय का लक्ष्य इस साल 10 लाख वीजा जारी करना है, जो वैश्विक महामारी से पूर्व जारी वीजा की संख्या से अधिक है। हम सिर्फ भारत में प्रतीक्षा समय को घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
विज्ञापन
भारत में आवेदन करने के प्रयास तेज
जूली ने कहा, हमने मिशनों से भारतीयों के आवेदनों को उसी तरह लेने को कहा है जैसे कि वे उनके ही मेजबान देश के आवेदन हों। हालांकि हमारा प्रयास है कि भारतीय भारत में ही ज्यादा तेजी से आवेदन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।