Hindi News
›
World
›
Eight dead after ship sinks in East China Sea between Japan and South Korea
{"_id":"63d28f58b1ed00004066d572","slug":"eight-dead-after-ship-sinks-in-east-china-sea-between-japan-and-south-korea-2023-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jintian Sinks: समुद्र में डूब गया 6551 टन वजनी जहाज ‘जिन तियान’, छह चीनी नागरिकों की मौत, जानें पूरा मामला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Jintian Sinks: समुद्र में डूब गया 6551 टन वजनी जहाज ‘जिन तियान’, छह चीनी नागरिकों की मौत, जानें पूरा मामला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 26 Jan 2023 08:07 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
6551 टन वजनी मालवाहक जहाज ‘जिन तियान’ हांगकांग में पंजीकृत था। इस जहाज में 22 लोग सवार थे, इन लोगों में से 14 लोग चीन के थे जबकि अन्य आठ लोग म्यामांर के बताए जा रहे हैं। ये जहाज लकड़ी लेकर मलेशिया से दक्षिण कोरिया के इंचियोन जा रहा था।
दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में बुधवार तड़के एक मालवाहक जहाज के डूबने का मामला सामने आया था। इस हादसे में चालक दल के आठ सदस्यों की मौत हो गई है। चालक दल के मृत सदस्यों में से छह लोग चीन के बताए जा रहे हैं। जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हादसा जापान के नागासाकी प्रान्त से दूर पूर्वी चीन सागर में हुआ। इससे पहले खबर आई थी कि हादसे का शिकार हुए कार्गो जहाज में 22 लोग सवार थे उनमें से 14 लोगों को बाहर निकाला गया था और उनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6551 टन वजनी मालवाहक जहाज ‘जिन तियान’ हांगकांग में पंजीकृत था। इस जहाज में 22 लोग सवार थे, इन लोगों में से 14 लोग चीन के थे जबकि अन्य आठ लोग म्यामांर के बताए जा रहे हैं। ये जहाज लकड़ी लेकर मलेशिया से दक्षिण कोरिया के इंचियोन जा रहा था। अधिकारियों ने बताया है कि हालांकि किसी को भी अस्पताल नहीं भेजा गया, लेकिन उनके संबंधित देशों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है।
क्योडो न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जहाज ने पूर्वी चीन सागर में जापान के दांजो द्वीप समूह से लगभग 110 किलोमीटर पश्चिम में रात करीब 11:15 बजे आपातकालीन संकट की सूचना दी। हालांकि जहाज ने जब मदद की कॉल की थी उस समय आंधी की चेतावनी प्रभावी थी।
जानकारी के मुताबिक, जहाज के चालक दल के सदस्यों को दक्षिण कोरियाई तट रक्षक और जापान के दो वायु आत्मरक्षा बल द्वारा बचाया गया था। ASDF द्वारा बचाए गए दो लोगों को नागासाकी हवाई अड्डे के माध्यम से अस्पताल भेजे जाने के बाद मृत घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2020 में 43 चालक दल और 6,000 मवेशियों के साथ एक मालवाहक जहाज एक तूफान में फंसने के बाद दक्षिण-पश्चिमी जापान में डूब गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।