लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   World ›   donald trump indictment criticized as weak case know how former president can save itself

Donald Trump: ए़डल्ट स्टार को भुगतान मामले में आसानी से बच सकते हैं ट्रंप, जानिए क्या है पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 01 Apr 2023 10:16 AM IST
सार

कोहेन का दावा है कि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को जिन पैसों का भुगतान किया, उन्हें कानूनी फीस बताकर अपनी कंपनी के द्वारा भुगतान प्राप्त कर लिया था। इस तरह यह दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला बनता है। 

donald trump indictment criticized as weak case know how former president can save itself
डोनाल्ड ट्रम्प - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से अफेयर को छिपाने के लिए पैसों का भुगतान करने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में आसानी से बच सकते हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप पर जो आरोप लगे हैं, वह कानूनी तौर पर मजबूत नहीं हैं और उनमें ट्रंप को दोषी ठहराना मुश्किल होगा। ट्रंप के खिलाफ जो आरोप तय किए गए हैं, वह अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। 



क्या हैं ट्रंप पर आरोप?
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन की गवाही अहम होगी। कोहेन फिलहाल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माइकल कोहेन का दावा है कि ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को जिन पैसों का भुगतान किया, उन्हें कानूनी फीस बताकर अपनी कंपनी के द्वारा भुगतान प्राप्त कर लिया था। इस तरह यह दस्तावेजों में गड़बड़ी का मामला बनता है। ट्रंप पर यह भी आरोप लग सकते हैं कि उन्होंने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रचार कानून का उल्लंघन किया।


ये भी पढ़ें- US : डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में चुनावी रैली को किया संबोधित, बोले- अमेरिका एक बार फिर स्वतंत्र राष्ट्र होगा!

क्यों कमजोर है ट्रंप के खिलाफ यह मामला
अमेरिका में न्यूयॉर्क राज्य और फेडरल सरकार के अपने वित्त कानून हैं। ट्रंप पर अभियोग तय करने वाले वकील एक राज्य के वकील हैं और अगर वह ट्रंप पर संघीय चुनाव कानून के उल्लंघन का आरोप लगाएंगे तो यह एक नया कानूनी सिद्धांत होगा और अदालत द्वारा इसे आसानी से खारिज किया जा सकता है। 

ट्रंप के खिलाफ अभियोग जेल में बंद माइकल कोहेने की गवाही पर निर्भर करेगा लेकिन ट्रंप के वकीलों के लिए कोहेने के चुनाव प्रचार कानून उल्लंघन के आरोपों का जवाब देना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा क्योंकि क्योंकि कोहेन खुद सजायाफ्ता है और उसकी गवाही की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में रहेगी। साथ ही अभियोजक को यह साबित करना होगा कि ट्रंप को पता था कि वह चुनाव प्रचार कानून का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन किसी के इरादे को अदालत में साबित करना सबसे मुश्किल काम होता है। ऐसे में ट्रंप आसानी से इस मामले में बच सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed